Fashion

होली में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, पटना पुलिस की रहेगी पैनी नजर



<p style="text-align: justify;">हिंदुओं का प्रमुख त्योहार होली इस बार दो दिन 14 और 15 मार्च को मनाया जा रहा है. सबसे खास बात है कि मुस्लिम भाइयों का पवित्र महीना रमजान भी चल रहा है. 14 मार्च को रमजान का दूसरा जुमा भी होगा. शांतिपूर्ण ढंग से दोनों त्यौहार मनाया जाए इसको लेकर इस बार बिहार पुलिस पूरी मुस्तैद दिख रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">साथ ही साथ शराबियों पर लगाम लगाने की भी पूरी तैयारी की गई है. होली त्यौहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि होली को लेकर पूर्व में ही निर्देश दिया गया है कि राज्य के प्रत्येक जिला में प्रत्येक थाना अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक और व्यवधात्मक कार्रवाई कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा है कि सभी जगह पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस अवसर पर जो केंद्रीय बल की कंपनियां हमें मिलती हैं, उन्हें भी सेंसिटिव जिलों में प्रतिनियुक्ति की गई है. डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि हम जनता से अपील करते हैं कि होली में इस तरह ना करें कि हर्षोल्लास मातम में बदल जाए.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि जनता से अपील है कि पूरी चेतना के साथ होली मनाएं. डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि होली में कोई ऐसी हरकत ना करें और ना कोई नशा का सेवन करें और नशे की हालत में ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे विधि व्यवस्था प्रभावित हो. पकड़े जाने पर उन पर तुरंत कार्रवाई होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">होली के दिन जुमा की नमाज होगी, इस पर उन्होंने कहा कि उसको लेकर सभी थानों में शांति समिति की बैठक हुई है और हो रही है. लोकल प्रशासन उसे अपने तरीके से अपना व्यवस्था करेंगे. अपना त्यौहार मनाए इसके लिए भी पुलिस एक्टिव रहेंगी.</p>
<p style="text-align: justify;">वही बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद होली में शराब खरीदने बेचने और पीने वालों पर सख्त नसीहत देते हुए डीजीपी ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किए गए हैं. उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग दोनों इस पर नजर रखे हुए हैं लगातार छापेमारी की जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बावजूद अगर कोई शराब बेचते हुए या पीते हुए या पहले से पिए हुए रहेंगे तो उन पर तुरंत कार्रवाई होगी. होली को लेकर जिले के सभी डीएम और एसपी भी बिधि व्यवस्था को लेकर नियंत्रण बनाए हुए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी पटना अवकाश कुमार ने भी होली को लेकर कई तरह के निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें. अश्लील गानों पर रोक लगाएं. नशीली पदार्थों के सेवन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाएं. वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी से निगरानी करने का निर्देश दिया गया है साथ ही मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्ती हर हाल में हर समय करने का निर्देश दिया गया है. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिले के सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि होलिका दहन का शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन हो. अग्जा की ऊंचाई सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से उपयुक्त हो, विद्युत तारों से पर्याप्त दूरी पर हो. विद्युत आपूर्ति बाधित न हो तथा यातायात प्रवाह पर कोई असर न हो उन्होंने कहा कि अग्निशमन दस्ता और अस्पतालों को आवश्यक संसाधनों के साथ सक्रिय रखें. अनुमंडल स्तरों पर नियंत्रण कक्ष तथा विद्युत नियंत्रण कक्ष लगातार कार्यरत रहे.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *