हुड्डा गढ़ी सांपला से तो विनेश फोगाट जुलाना से : कांग्रेस की हरियाणा के लिए पहली लिस्ट जारी, जानिए किसे मिली कौनसी सीट
नई दिल्ली:
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 31 प्रत्याशियों के नाम हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी परंपरागत सीट गड़ी सापला किलोई से चुनाव लड़ेंगे, वे अभी वहीं से विधायक हैं.
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें गढ़ी सांपला किलोल से उम्मीदवार बनाए गए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं.
🔴#BREAKING | हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट #HaryanaElection2024 | #CongressParty | #HaryanaElections pic.twitter.com/SohuvT4h4l
— NDTV India (@ndtvindia) September 6, 2024
कांग्रेस ने जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पवार को भी टिकट दिया है. बादली के विधायक को फिर से टिकट दिया गया है. विधायकों के टिकट नहीं काट पाए. इस लिस्ट में ज्यादातर विधायकों को दुबारा उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने राव दान सिंह को भी टिकट दिया है. वे 2024 के लोकसभा चुनाव में भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर हारे थे, हालांकि वह मौजूदा विधायक हैं. नारायणगढ़ से शैली चौधरी को, बदली से कुलदीप वत्स को उम्मीदवार बनाया गया है. नूंह से आफताब अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है.
विनेश फोगाट पर सबकी निगाहें टिकी थीं. उनको लेकर कयास कई दिन से लग रहे थे. हालांकि विनेश फोगाट का कांग्रेस से चुनाव लड़ना करीब पहले से ही तय माना जा रहा था, लेकिन अब लिस्ट में उनका नाम आ गया है. विनेश फोगाट की सीट को लेकर भी तमाम अटकलें थी जिन पर आज विराम लग गया. वे जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रही हैं.
हरियाणा में पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं और सभी विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होना है.
हरियाणा के चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए कांग्रेस के बैठकों के कई दौर चले एक-एक टिकट के लिए कई-कई दावेदार थे. उन तमाम नामों पर मंथन करने के बाद आखिरकार कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने पहली लिस्ट को अंतिम रूप दिया और देर शाम को इसे जारी कर दिया. कुल 31 नाम इस लिस्ट में हैं.