हाल-ए-पश्चिम बंगालः नहीं थम रहे अपराध! इधर नशे में उपद्रवियों ने दंपति को पीटा, उधर बदमाशों ने मचाई तोड़फोड़
<p><strong>सौमेन चक्रवर्ती।</strong></p>
<p>आरजी कर विवाद के बीच पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार (दो नवंबर, 2024) की रात को शांतिपुर में उपद्रवियों ने शराब के नशे में दंपति को बुरी तरह पीटा, जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दंपति ने शराब के नशे में धुत क्लब के कुछ मेंबर्स की हरकतों का विरोध किया था. </p>
<p>आरोप है कि काली प्रतिमा विसर्जन के उत्सव के दौरान उक्त क्लब के कुछ मेंबर्स ने शराब के नशे में पीड़ित महिला पर थूका था. दंपति ने जब विरोध किया तो न सिर्फ दंपति बल्कि उनके दोस्त की भी पिटाई की गई. शराब के नशे में क्लब मेंबर्स ने दंपति को इस कदर पीटा की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे नादिया जिले के शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, पुलिस ने जांच तो शुरू कर दी पर आरोपी फिलहाल फरार हैं. </p>
<p><strong>बदमाशों ने मचाई तोड़फोड़</strong></p>
<p>शांतिपुर से इतर शनिवार को कोलकाता में उपद्रव से जुड़ी खबर आई. वहां बाघा जतिन इलाके में विद्यासागर पल्ली नाम के क्लब में बदमाशों ने कथित रूप से तोड़फोड़ मचाई, जिसमें क्लब के 12 लोग बुरी तरह घायल हुए. आरोप है कि शराब के अड्डे के विरोध में यह तोड़फोड़ की गई थी. घटना के दौरान क्लब की महिला सदस्यों को भी चोटें आई है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद स्थानीय नेताजी नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. </p>
<p><strong>तोड़फोड़ का विरोध करने पर की पिटाई</strong></p>
<p>कोलकाता में उपद्रवियों की गतिविधियां जोरों पर हैं, बाघा जतिन के बाद अब हल्टू पुलिस सीमा में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां देखी गईं. क्लब परिसर में हंगामा करने पर जोड़े को कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर पीटा. आरोप है कि तोड़फोड़ का विरोध करने पर पीड़ित जोड़े पर हमला किया गया. क्लब सचिव और 107 नंबर वार्ड की स्थानीय टीएमसी पार्षद के मुताबिक, इसके पीछे लिपिका मन्ना के सपोर्टर मुख्य रूप से शामिल हैं. </p>
<p>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/elections/pm-narendra-modi-up-cm-yogi-adityanath-post-diwali-meeting-new-delhi-know-big-points-ann-2815916">दिवाली के बाद PM नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले UP सीएम योगी आदित्यनाथः जानें, कौन से मुद्दों पर हुई बात</a></p>
Source link