Sports

हाय! अब जान सूख रही! पारा, प्यास और पावर की ट्रिपल मुश्किल में दिल्ली


Latest and Breaking News on NDTV

आतिशी ने ऊर्जा मंत्री से मांगा मिलने का समय

भीषण गर्मी में बिजली सिर्फ आम घरों में भी गुल नहीं हुई थी बल्कि उपराज्यपाल और सीएम आवास में भी कुछ देर तक अंधेरा छा गया. जैसे ही दिल्ली की बिजली गुल हुई, बिजली मंत्री आतिशी तुरंत एक्टिव हो गईं. उन्होंने पावर कट पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस तरह के हालात से निपटने के लिए वह केंद्रीय बिजली मंत्री और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के चेयरमैन से मुलाकात करेंगी. आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,  “उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मंडोला के पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) के सब-स्टेशन में आग लगने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई.”

मंडोला पावर ग्रिड से दिल्ली को मिलती है कितनी बिजली?

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मंडोला सब-स्टेशन से दिल्ली को 1200 मेगावाट बिजली मिलती है. यही वजह है कि उसमें आग लगने से दिल्ली के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. बिजली मंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, “पावर ग्रिड में आई यह बड़ी नाकामी बहुत चिंताजनक है. मैं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और PGCIL के चेयरमैन से मिलने का समय मांग रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी स्थिति दोबारा  पैदा न हो.”

दिल्ली को चाहिए कितनी बिजली?

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में इस समय बिजली की मांग 7000-8000 मेगावाट के बीच है. पिछले दिनों सबसे ज्यादा डिमांड 8300 मेगावाट रही थी. इस बीच मंगलवार को जैसे ही 1200 मेगावाट कट हुआ तो दिल्ली वालों की हालत खराब हो गई. डेढ़ से 2 घंटे के करीब मशक्कत के बाद इन इलाकों में बिजली बहाल हो सकी, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में तो 3 से 4 घंटे तक बिजली गुल रही. 

Latest and Breaking News on NDTV

प्यासी दिल्ली को कब मिलेगा पानी?

राजधानी दिल्ली में भीषण जल संकट के बीच दिल्ली और हरियाणा के बीच ठनी हुई है. दिल्ली का दावा है कि हरियाणा पानी नहीं दे रहा. तो वहीं अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा तो तय मात्रा से ज्यादा पानी मुनर नहर में छोड़ रहा है, लेकिन करीब 20 परसेंट पानी बीच में ही गायब हो जा रहा है. वहीं आतिशी ने पानी के संकट पर चिंता जाहिर करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हरियाणा बहुत कम पानी दिल्ली को दे रहा है, जिसकी वजह से रोजमर्रा की पानी की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है. इस बीच मंत्री आतिशी ने एलजी से भी मुलाकात कर मुद्दा उठाया. वहीं एलजी ने भी दिल्ली के संकट भी गंभीरता को समझते हुए तुरंत हरियाणा के सीएम नायब सैनी से बात कर आश्वासन दिया कि दिल्ली के हिस्से का पानी उसे मुहैया कराया जा रहा है. इस बीच दिल्ली को मंगलवार को गर्मी, प्यास और पावर का ट्रिपल अटैक झेलना पड़ा. 

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में गर्मी और हीटवेब का कहर

दिल्ली इन दिनों हीटवेब के कहर से जूझ रही है. मंगलवार को भी राजधानी के कई हिस्से लगातार तीसरे दिन लू की चपेट में रहे. नरेला में तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से सात डिग्री ज्यादा है. आज भी गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई जगहों और अलग-अलग जगहों पर “गंभीर हीटवेव” की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने आज के लिए “ऑरेंज” अलर्ट जारी किया है, वहीं 13 से 17 जून तक “येलो” अलर्ट जारी किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

मौसम विभाग ने बुधवार को सफदरजंग में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है, जिससे लू चल सकती है. वहीं कई जगहों पर तापमान सफदरजंग से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. इसलिए इन स्टेशनों पर तापमान एक से दो डिग्री बढ़ सकता है. न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *