Sports

हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों के जत्थे को गाड़ी ने मारी टक्कर, NH74 पर मचा बवाल




देहरादून:

रुद्रपुर के काशीपुर रोड स्थित एनएच 74 पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे एक कांवरिये को किसी वाहन को टक्कर मारने के बाद  बाद कांवरियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा के चलते हाईवे पर जाम लग गया. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस बीच कांवड़ियों और पुलिस के बीच नोंक झोंक हो गई.

पुलिस ने कई घंटे बाद में कांवरियों से बातचीत कर मार्ग को वन वे कर जाम तो खुलवाया गया. लेकिन वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बताया जाता है कि मंगलवार सुबह हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे एक कांवरिये को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे कांवरिया को चोट आ गई. इससे गुस्साए सैकड़ों कांवरियों ने हाईवे पर जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया.

जाम की सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की. कांवड़ियों का कहना था कि पुलिस प्रशासन से पूर्व में ही किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए महाशिवरात्रि पर काशीपुर मार्ग की यातायात व्यवस्था को वन वे करने की मांग की थी. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जिससे कांवरियों के साथ सड़क हादसे हो रहे है. इस दौरान पुलिस और कांवड़ियों के बीच नोंक झोंक धक्का मुक्की भी हो गई.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *