स्कूटर और कार पर लगी झपटने… हरिद्वार में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखिए

पुलिस बड़ी मुश्किल से इस महिला को कोतवाली ले गई.
हरिद्वार:
कोई महिला अचानक से आपकी गाड़ी के आगे आ जाए और गाड़ी के शीशे पर तेज-तेज हाथ मारने लगे, तो आपको कैसा लगेगा? ऐसी हरकत देखकर आप पक्का डर जाएंगे. दिल्ली- देहरादून हाइवे पर हरिद्वार के VVIP घाट पर शुक्रवार रात को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां एक महिला ने कई देर तक सड़क पर जमकर हंगामा किया और वाहनों को रोकते हुए नजर आई है. महिला का हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नशे की हालत में थी महिला
बताया जा रहा है कि महिला नशे की हालत में थी. इस महिला ने एक कार को रोककर उसका शीशा तोड़ने की कोशिश की. साथ ही जो वाहन वहां से गुजर रहे थे उनपर झपटा मार रही थी. जिस दौरान महिला सड़क पर ये ड्रामा कर रही थी, वहां पर कई लोग भी मौजूद थे. इन लोगों ने फोन पर ये सारी घटना कैद कर ली और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला नशे में थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोई इस महिला को यहां छोड़ गया था. जिसके बाद महिला ने सड़क पर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया. लोगों ने महिला की हरकतों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस को इसकी जानकारी दी. लेकिन जब पुलिस यहां आई तो महिला ने उन्हें भी नहीं छोड़ा.
दरअसल ट्रैफ़िक पुलिस का एक कांस्टेबल स्कूटी पर सवार होकर जब पहुंचा, तो महिला ने स्कूटी पर झपटा मारना शुरू कर दिया और स्कूटी पर जबरन बैठ गई. पुलिस बड़ी मुश्किल से इस महिला को वहां से कोतवाली ले गई. जहां इसे गिरफ्तार कर लिया गया. ये महिला कौन थी और इसे यहां कौन छोड़कर गया था. ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है.