Sports

सेल्फी के चक्कर में तेज उफान में फंस गया शख्स, फिर जो हुआ उसे देख दिल दहल जाएगा



इंटरनेट के युग में लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं. अपने अपडेट्स शेयर करते हैं. अभी हाल ही में लोग सेल्फी लेकर पल को खास बनाने की कोशिश करते हैं. मगर कई बार सेल्फी लेना खतरनाक भी हो जाता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में फंस जाता है. उसे बचाने के लिए लोग कोशिश भी करते हैं. 

पूरा वीडियो देखें

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बीच उफनती नदी में फंसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ये शख्स केदारनाथ दर्शन करने आया था. तभी नदी किनारे जाकर सेल्फी लेने लगा. इसी बीच शख्स मंदाकिनी नदी में जा गिरा. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से शख्स को बाहर निकाला गया.

दरअसल, जानकारी के मुताबिक शख्स तीर्थ यात्री है. ये केदारनाथ दर्शन करने आया था. रामबाड़ा के पास सेल्फी लेने के चक्कर में गिर पड़ा. नदी में गिरने के बाद स्थानीय लोग एक्टिव हो गए. स्थानीय लोगों ने मदद की तब जाकर शख्स बाहर निकल पाया. 

सेल्फी लेना कई बार घातक होता है. सेल्फी लेने के चक्कर में कई लोगों की जान चली जाती है. ऐसे में सेल्फी लेना खतरनाक होता है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *