Sports

सुनिधि चौहान ने 4 साल की इस बच्ची के वायरल वीडियो को किया रीक्रिएट, आईलाइनर मोमेंट पर लूटा प्यार



Sunidhi Chauhan Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों सिंगिंग सेंसेशन सुनिधि चौहान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक 4 साल की बच्ची की कुछ इस तरह नकल उतारी हैं, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफे करते नहीं थक रहे हैं. वायरल हो रहे इस क्यूट से वीडियो पर सुनिधि के फैंस एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. दरअसल, कुछ समय पहले केरल की एक छोटी बच्ची की रील खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह अपनी आंखों पर आईलाइनर लगाने के बाद, अपनी आईब्रोज़ को उठाकर और मजेदार एक्सप्रेशंस के साथ खुद की तारीफ करती है. वीडियो में बच्ची ने जो नेचुरल एक्सप्रेशन दिए थे, वो यकीनन दिल लूटने वाले थे. अब इसी रील को सिंगिंग सेंसेशन सुनिधि चौहान ने रीक्रिएट किया है और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक बार फिर लोगों का दिल लूट लिया है.

गजब:- फिल्म सेट पर अचानक रब्बी शेरगिल का तेरे बिन गाने लगीं नेहा दयाल, सुनकर फैंस ने कहा..

वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

वीडियो में सुनिधि चौहान हूबहू बच्ची की नकल उतारती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी और बच्ची के वीडियो को साथ-साथ एडिट करके डाला है, जिसकी वजह से यह और भी दिलचस्प बन गया है. देखा जा सकता है कि, इस वायरल रील को सुनिधि चौहान ने अपनी खास स्टाइल में रीक्रिएट किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनिधि चौहान हूबहू उस बच्ची की तरह ही आईलाइनर लगाकर, वही एक्सप्रेशंस देती हैं. सुनिधि का यह वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ तरीके से वायरल हो रहा है. उनके फैंस भी इस वीडियो पर काफी रिएक्ट कर रहे हैं और इस क्यूट नकल को लेकर ढेर सारी तारीफें कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

आईलाइनर मोमेंट पर फैन्स ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, “सुनिधि ने इस क्यूट बच्ची की नकल उतारकर दिखा दिया कि वो कितनी क्रिएटिव हैं.” वहीं, दूसरे ने कहा, “ये वीडियो सच में बहुत क्यूट है, सुनिधि का अंदाज तो लाजवाब है.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.

गजब:- वाह छोरे क्या दर्द हैं आवाज में…गा गाकर कबाड़ खरीदते फेरी वाले को देख छूटी लोगों की हंसी

वीडियो को शेयर करते हुए सुनिधि चौहान ने लिखा है, ‘उम्मीद है कि वो इसे अप्रूव करेगी’ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @sunidhichauhan5 पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे अब तक 6 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. सिंगर श्रेया घोषाल ने भी स्माइल के साथ थम्स अप और हार्ट इमोजी डाला है. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने कमेंट करते हुए कहा कि, ‘ओह यह परफेक्‍ट है.’ एक यूजर ने लिखा है- क्रेजी किया रे. दूसरे यूजर ने लिखा है, आप तो ऐसा करके भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

ये भी देखें:-बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *