‘सिर्फ गुजरात से 5 ट्रिलियन इकोनॉमी संभव नहीं, सदर्न राइजिंग समिट में केंद्र पर बरसे रेवंत रेड्डी
Southern Rising Summit 2024 Live: एबीपी नेटवर्क के सदर्न राइजिंग समिट का दूसरा संस्करण शुरू आज यानी 25 अक्टूबर 2024 को शुरू हो गया है. इस साल का कार्यक्रम, ‘कमिंग ऑफ एज: आइडेंटिटी, इंस्पिरेशन, इम्पैक्ट’ थीम पर हैदराबाद में शुरू हुआ. पूरे दिन यह भारत के दक्षिणी राज्यों की राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रगति पर केंद्रित रहेगा, जिसमें न्यू साउथ के परिवर्तनकर्ताओं और दूरदर्शी लोगों को एक साथ लाया जाएगा.