Sports

सिर्फ 60 लाख का बजट और कमाई ढाई करोड़, 36 साल पहले रिलीज हुई इस हॉरर मूवी को देख दर्शकों की घिग्घी बंध गई थी


सिर्फ 60 लाख का बजट और कमाई ढाई करोड़, 36 साल पहले रिलीज हुई इस हॉरर मूवी को देख दर्शकों की घिग्घी बंध गई थी

Veerana Movie: इस हॉरर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी बम्पर कमाई

Veerana Movie: बॉलीवुड में हर अच्छी फिल्म पर बात होती है. लेकिन जरूरी नहीं कि हर अच्छी फिल्म पर ज्यादा पैसा ही लगा हो. कई बार छोटे बजट की फिल्में भी कमाल कर जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म आज से 36 साल पहले आई थी. इस हॉरर मूवी का बजट बेशक छोटा था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करके रिकॉर्ड बना दिया था. इस हॉरर मूवी का इतना खौफ था कि फिल्म देखते वक्त हॉल में दर्शक सीट छोड़ने से भी डरने लगे थे. ये बॉलीवुड की अब तक की सबसे कामयाब हॉरर फिल्मों की फेहरिस्त में शुमार होती है. इसका नाम है वीराना. हॉरर मूवी वीराना 1988 में रिलीज हुई थी.

60 लाख में बनी हॉरर फिल्म ने ढाई करोड़ कमाए

हॉरर मूवी वीराना के बजट की बात करें तो फिल्म महज 60 लाख रुपयों में बनी थी. इसके नाइट शो फुल जाते थे. फिल्म ने ढाई करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. उस वक्त लोगों ने इसके वीडियो कैसेट खूब खरीदे. इस फिल्म में जैस्मिन के अलावा विजेंद्र घाटगे महेंद्र प्रताप के बेटे समीर प्रताप के रोल में दिखे थे. विजय अरोड़ा फिल्म में मैकेनिक बने थे. फिल्म देखने के बाद लोग घर से अकेले निकलने में डरते थे कि कहीं चुड़ैल ना आ जाए. देखा जाए तो रामसे ब्रदर्स का ये सुनहरा दौर था और उस दौर में वीराना उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी थी.  

वीराना की इस एक्ट्रेस को भूल नहीं पाए फैन्स

हॉरर मूवी वीराना को रामसे ब्रदर्स ने बनाया था. इसे तुलसी रामसे और श्याम रामसे ने मिलकर डायरेक्ट किया था. फिल्म में जैस्मिन नाम की बेहद खूबसूरत हीरोइन ने चुड़ैल का किरदार निभाकर लोगों को हैरान कर डाला था. फिल्म में दो भाई उस चुड़ैल को मार डालते हैं, जो लोगों को मोहित करके उन्हें मार देती थी. सालों बाद चुड़ैल  वापस लौटती है और एक भाई की बेटी को अपना निशाना बनाती है. फिल्म में जैस्मिन की खूबसूरती देखकर लोग उसे सबसे खूबसूरत चुड़ैल कहने लगे थे.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *