सिरोही में डोडा पोस्त का जखीरा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, फर्जी पोस्टल वैन से हो रही थी तस्करी
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी का सनसनीखेज खुलासा किया है. भारतीय डाक के नाम की फर्जी वैन से 929.580 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया. डीएसटी टीम और पिंडवाड़ा पुलिस ने मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है.</p>
<p style="text-align: justify;">18 मार्च मंगलवार की शाम पुलिस ने नेशनल हाईवे पर हर्षिता होटल के सामने संदिग्ध वाहन को रोका. वाहन की तलाशी लेने पर पुलिसकर्मी हैरान रह गए. भारतीय डाक की वैन से डोडा पोस्त का जखीरा मिला. पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि भारतीय डाक की वैन फर्जी है. तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए भारतीय डाक की फर्जी वैन इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर 929.580 किलो डोडा पोस्त जब्त कर लिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> डोडा पोस्त की तस्करी का सनसनीखेज खुलासा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय गोवर्धन राम, 25 वर्षीय दिनेश, 19 वर्षीय विनोद और 20 वर्षीय देवाराम के रूप में हुई है. पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने चारों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बोरियों में भरकर वैन पर डोडा पोस्त को तस्कर ले जा रहे थे. सतर्क पुलिस टीम ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डीएसटी टीम और पिंडवाड़ा पुलिस की कार्रवाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं. डोडा पोस्त के जखीरे की कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है. पुलिस ने भारतीय पोस्ट की दो वैन और एक कार को भी जब्त कर लिया है. आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पता लगा रही है कि डोडा पोस्त कहां सप्लाई होने वाला था. तस्करी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. </p>
<p><strong>तुषार पुरोहित की रिपोर्ट</strong></p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/AMXec8-Tar8?si=vV_j-MAzdk8LyD1O" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="भरतपुर में शीतला माता के मंदिर में क्यों की जाती है गधे की भी पूजा? जानिए लोगों की मान्यता" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/why-is-donkey-worship-in-bharatpur-mata-shitala-mandir-what-is-basoda-festival-in-rajasthan-ann-2907487" target="_self">भरतपुर में शीतला माता के मंदिर में क्यों की जाती है गधे की भी पूजा? जानिए लोगों की मान्यता</a></strong></p>
Source link