सारण हिंसा में आया बड़ा अपडेट, RJD प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज
Saran Violence: सारण में चुनाव के बाद हुए हिंसा को लेकर पूरे बिहार में घमासान मचा हुआ है. वहीं, इस मामले में अभी बड़ा अपडेट आया है. बीजेपी कार्यकर्ता मनोज सिंह ने नगर थाना में तेलपा में हुई घटना के बाद राजद उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य पर बूथ 318 पर मारपीट, बूथ लूटने, मारपीट, हत्या का प्रयास और आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कराया है. छपरा नगर थाना में केस दर्ज हुआ है. नगर थाना में केस नंबर 349/2024 दर्ज हुआ है. इस केस में धारा 307, 171E, 171F लगाया गया है. ये सभी गैर जमानती धारा है.