Sports

साउथ की 40 करोड़ की फिल्म ने कमाए थे 300 करोड़, हनुमान चालीस हुआ था सुपरहिट, अब म्यूजिक डायरेक्टर बॉलीवुड में खेलेंगे बड़ा दांव


साउथ की 40 करोड़ की फिल्म ने कमाए थे 300 करोड़, हनुमान चालीस हुआ था सुपरहिट, अब म्यूजिक डायरेक्टर बॉलीवुड में खेलेंगे बड़ा दांव

हनु-मान के म्यूजिक डायरेक्टर के बॉलीवुड की तरफ बढ़े कदम


नई दिल्ली:

साल 2024 में साउथ की एक फिल्म आई और छा गई. इस फिल्म के रघुनंदन और हनुमान चालीसा ने तो दर्शकों पर जादुई असर किया. दिलचस्प यह कि 40 करोड़ के बजट में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म के लिए एक म्यूजिक डायरेक्टर को सिर्फ एक गाने के लिए चुना गया था. लेकिन उसके संगीत का मेकर्स पर ऐसा जादू चला कि इस संगीतकार को फिल्म का पूरा म्यूजिक ही कम्पोज करने को दे दिया. यही म्यूजिक डायरेक्टर अब बॉलीवुड का रुख कर रहा है.

हनु-मान का म्यूजिक गौरहरि ने कम्पोज किया है. गौरहरि को इस फिल्म के जरिये जबरदस्त लोकप्रियता मिली और अब तो वो बॉलीवुड में कुछ प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाने वाले हैं. गौरहरि की एनडीटीवी से हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह बॉलीवुड में एक प्रोजेक्ट कर रहे हैं जिसका ऐलान जल्दी ही किया जा सकता है. इसके अलावा एक दूसरे प्रोजेक्ट पर उनकी बातचीत चल रही है. जब उनसे यह पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस डायरेक्टर के लिए सॉन्ग कम्पोज करना चाहेंगे तो उन्होंने संजय लीला भंसाली का नाम लिया.

हनु-मान के म्यूजिक कम्पोजर गौरहरि की साउथ में अगली फिल्म मिराई है. मिराई में तेजा सज्जा लीड रोल में हैं और इसका निर्देशन कार्तिक गट्टमनेनी कर रहे हैं. ये फिल्म भी कुछ खास रहने वाली है और गौरहरि ने इशारा कर दिया है कि फिल्म का म्यूजिक भी कुछ खास रहने वाला है. गौरहरि ने इशारा कर दिया है कि फिल्म के म्यूजिक के लिए वह पूरी तरह से मेहनत कर रहे हैं. वैसे भी गौरहरि को मेलोडियस म्यूजिक देने के लिए पहचाना जाता है. मिराई पहली अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *