Sports

सलमान खान की सनम बेवफा की कास्ट 33 साल अब दिखती हैं ऐसी, पहचान पाना होगा मुश्किल




नई दिल्ली:

90 के दशक में सलमान खान का बोलबाला था. उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित होती थी. 1991 में सलमान की फिल्म सनम बेवफा आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. सनम बेवफा में सलमान खान के साथ कई सेलेब्स अहम किरदार निभाते नजर आए थे. 1991 की सनम बेवफा की कास्ट को अगर आप अब देखेंगे तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल होगा. पूरी स्टारकास्ट का लुक बदल चुका है. आइए आपको उन सेलेब्स के पहले और अब के लुक दिखाते हैं.

ये थी स्टार कास्ट

सनम बेवफा की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें सलमान खान, प्राण, पुनीत इस्सर, पंकज धीर, जगदीप,  डैनी डेन्जोंगपा, कंचन, पंकज धीर और चांदनी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म में सलमान के अपोजिट चांदनी नजर आईं थीं. अब आप चांदनी को देख लेंगे तो पहचान भी नहीं पाएंगे.

कितनी हो गई है इन सेलेब्स की उम्र

सनम बेवफा की चांदनी की उम्र उस समय 21 साल थी और अब वो 54 साल की हो गई हैं. सलमान खान उस समय 26 साल के थे और अब 59 साल के हो गए हैं. कंचन भा 21 साल की थीं और अब 54 साल की हो गई थीं. उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल है. पंकज धीर 35 साल के थे और अब 68 साल के हो गए हैं. पुनीत इस्सर 32 साल के थे और अब 65 साल के हो गए हैं. प्राण उस समय 71 साल के थे और 93 साल की उम्र में 2013 में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. जगदीप 52 साल के थे और 2020 में 81 साल की उम्र में इस दुनिया से चले गए थे. डैनी 43 साल के थे और अब 76 साल के हैं.

25 लाख में बनी थी फिल्म

बता दें सलमान खान की सनम बेवफा 25 लाख में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने अपने बजट से कई गुना कमाई की थी. 25 लाख में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ की कमाई की थी.







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *