संविधान पर चर्चा के दौरान LJP-JDU ने कांग्रेस को घेरा तो TDP के रुख ने बढ़ाई NDA की टेंशन
<p style="text-align: justify;"><strong>Parliament Winter Session 2024:</strong> संविधान को बनाने के 75 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को लोकसभा में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. एनडीए के अधिकांश सहयोगियों ने पार्टी की लाइन अपनाई और कांग्रेस पर हमला करते हुए उस पर संविधान की हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं टीडीपी ने इस बहस में कांग्रेस की बजाय वाईएसआरसीपी पर निशाना साधा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भगवान राम को लेकर शांभवी का कांग्रेस पर तंज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पहली बार सांसद बनीं शांभवी चौधरी ने जॉर्ज सोरोस से लेकर आरक्षण तक कई मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग विदेशी लोगों से हाथ मिलाकर बार-बार भारत की प्रभुता और अखंडता पर चोट करते हैं. विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "एक मुहावरा है मुंह में राम बगल में छुरी, लेकिन विपक्ष पर ये भी सही नहीं बैठता है क्योंकि विपक्ष भगवान राम का नाम ही नहीं ले सकते. वे (विपक्ष) छुरी लेकर बार-बार संविधान की हत्या करने की जरूर कोशिश करते हैं."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को दिखाया आईना</strong></p>
<p style="text-align: justify;">युवा सांसद शांभवी चौधरी ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्रियों- पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने कभी न कभी आरक्षण का विरोध किया था और कांग्रेस पार्टी को लगता था कि इस व्यवस्था से दोयम दर्जे के नागरिक आते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने संविधान के सिद्धांतों को अटल रखा है और संविधान को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टीडीपी ने वाईएसआरसीपी पर निशाना साधा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">टीडीपी सांसद डॉ. बायरेड्डी शबरी ने अपने भाषण में कहा कि संविधान का असली सार एक ऑटोवाले के मुख्यमंत्री बनने, एक चायवाले के प्रधानमंत्री बनने और एक आदिवासी समुदाय की महिला के देश की राष्ट्रपति बनने में है. हालांकि उन्होंने संसद में वाईएसआरसीपी पर निशाना साधा. इस साल की शुरुआत में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों वाईएसआरसीपी के हाथों से सत्ता चली गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;">टीडीपी सांसद शबरी ने कहा, "अगर संविधान का दुरुपयोग किया जाता है, तो राज्य के लोगों की स्थिति क्या होगी और सरकारें कैसे गिर सकती हैं… इसका एक उदाहरण 2019 से 2024 तक वाईएसआरसीपी है. आंध्र प्रदेश पर एक तानाशाह का शासन था. पिछले पांच वर्षों के दौरान, आंध्र प्रदेश में संविधान के हर एक अध्याय का दुरुपयोग किया गया."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी संविधान के सच्चे रक्षक- JDU </strong></p>
<p style="text-align: justify;">एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू के सांसद राजीव रंजन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> का नारा सबका साथ, सबका विकास संविधान से प्रेरित है और वे ही इसके सच्चे रक्षक हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने संविधान को नष्ट किया, वे आज संविधान की प्रति लेकर घूम रहे हैं."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/news/india/allu-arjun-arrested-pushpa-2-stampede-case-actor-got-bail-reference-of-shahrukh-khan-raees-2841907">Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को जेल जाने से शाहरुख खान ने बचाया! जानें जमानत का ‘रईस’ कनेक्शन</a></strong></p>
Source link