संभल में शांति की अपील को लेकर क्या बोले हिंदू-मुस्लिम पक्ष के वकील?
संभल की जामा मस्जिद का विवाद इस वक्त पूरे देश में गूंज रहा है.. आज संभल मस्जिद सर्वे के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई…हुई… सुनवाई के दौरान CJI ने कहा..हम चाहते हैं संभल में बनी रहे शांति बनी रहे.. और ट्रायल कोर्ट अभी कार्रवाई न करे…लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश बाद भी दोनों पक्ष अपने दावों के साथ सामने आ रहे है…. और आज का सबसे बड़ा दावा है… आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का…संभल की शाही जामा मस्जिद से जुड़ी बड़ी खबर…ASI के वकील का मस्जिद कमेटी पर गंभीर आरोप…मस्जिद कमेटी पर ASI की टीम को रोकने का आरोप, कहा- मस्जिद में सर्वे करने से रोका गया, मस्जिद के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ की गई.