Fashion

संजय निषाद विवादित: UP Cabinet Minister Sanjay Nishad controversial statement said 7 inspectors hand and legs were broken


Sanjay Nishad News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. संजय निषाद ने सुल्तानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित दावा किया और कहा कि वो यहां तक ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं. सात दारोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर उन्हें गड्ढे में फेंककर यहां तक आए हैं. 

कैबिनेट मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर भरे मंच से दारोगाओं पर हमला करवाने की बात कबूल की है. संजय निषाद ने कहा- ‘यहां ऐसे ही नहीं पहुंचा हूं, सात दारोगा का हाथ पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे फेंकवाकर जब यहां आया हूं. जरूरत हुई तो इस दारोगा के ख़िलाफ भी कार्रवाई करेंगे.’

संजय निषाद ने दिया विवादित बयान
निषाद पार्टी के मुखिया इन दिनों यूपी में संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. इस क्रम में वो सुल्तानपुर पहुंचे, जहां एक महिला ने मंत्री से शिकायत की थी, जिसके बाद संजय निषाद ने मंच से ये बयान दिया. मंत्री ने कहा कि उन्हें पता है कि कौन किसे फर्जी मामले में फंसा रहा है. हम गरीब महिलाओं के लिए काम करते हैं. हम ऐसे ही यहां तक नहीं पहुंचे हैं. सात दारोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर गड्ढे में फेंकवा चुके हैं. 

दरअसल ये मामला होली के दिन से जुड़ा बताया जा रहा है जब रंग खेलने के दौरान दोस्तपुर थाना क्षेत्र के शाहपुरा गाँव में रंग खेलने के दौरान एक दलित और निषाद परिवार के बीच विवाद हो गया था. इस घटना में मारपीट के दौरान एक 65 वर्षीय दलित महिला की मौत हो गई. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने शाहपुरा ग्राम प्रधान कृष्णा कुमार निषाद समेत चार लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. 

इसी घटना की जब संजय निषाद से शिकायत की गई तो उन्होंने मंच से ही पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लोगों को फर्जी तरीके से फंसाया गया उनके नाम मामले से हटाए जाएं. किसी भी निषाद भाई को पुलिस फर्जी परेशान नहीं करेगी. अगर कोई उन्हें परेशान करने की कोशिश करेगा तो उसे जेल भिजवा दिया जाएगा. मंत्री ने ये भी कहा कि वो इस बारे में सीएम योगी से भी बात करेंगे.  

सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना
वहीं सपा नेता आईपी सिंह ने संजय निषाद के बयान को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने मंत्री का वीडियो शेयर कर लिखा- ‘सात दारोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाया और उन्हें गड्ढे में फेंकवाकर तब यहां पहुंचा हूं. सुल्तानपुर में योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री फर्जी डॉ0 संजय निषाद.मैं यूपी के DGP और गृह सचिव और मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूँ कि क्या यूपी पुलिस की ऐसी हालत हो गई है कि ये मंत्री पुलिस वालों का हाथ पैर तोड़वा दिया है?’

मेरठ: औरंगाबाद गांव के बोर्ड पर शरारती तत्वों ने पोत दी कालिख, सोशल मीडिया पर Video वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *