Sports

श्रीदेवी ने 12 साल पहले दी थी ऐसी डांस परफॉरमेंस खुला रह गया था विद्या बालन का मुंह, अनुष्का शर्मा का रिएक्शन हो रहा वायरल



13 अगस्त 1963 को जन्मी श्रीदेवी ने भारतीय सिनेमा में अपना बेहतरीन योगदान दिया और सैकड़ों ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. हालांकि, 24 फरवरी 2018 को यूएई में उनकी मौत हो गई, लेकिन आज भी खूबसूरती की ये मल्लिका लाखों करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. ऐसे में हम आपको दिखाते हैं श्रीदेवी का एक थ्रोबैक वीडियो जिसमें वो एक अवॉर्ड फंक्शन में अपने फेमस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं और उनके एक्सप्रेशन और जबरदस्त डांस देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और अनुष्का शर्मा भी सरप्राइज हो गईं हैं. तो चलिए जरा नजर डालिए श्रीदेवी की इस हवा हवाई परफॉर्मेंस पर.

इंस्टाग्राम पर akashn1922 नाम से बने पेज पर एक अवॉर्ड फंक्शन का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी अपने फेमस गाने हवा हवाई पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सबसे पहले वो एक कोट पहने दिखीं, इसके बाद उन्होंने इस कोट को निकाल कर हवा हवाई पर ऐसी परफॉर्मेंस दी और ऐसे एक्सप्रेशन दिए कि ये देखकर ऑडियंस में बैठी एक्ट्रेस विद्या बालन और अनुष्का शर्मा इंप्रेस हो गईं और जोर-जोर से तालियां बजाने लगीं.
 

जी हां, बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने करियर के पीक पर श्रीदेवी उन एक्ट्रेस में से एक थीं, जो हीरो से ज्यादा पैसे चार्ज करती थीं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में नगीना, जुदाई, मिस्टर इंडिया, चांदनी, लाडला, चालबाज जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, उनकी आखिरी फिल्म मॉम थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी. बता दें कि श्रीदेवी का दुबई के होटल में बाथ टब में डूबने से 24 फरवरी 2018 को निधन हो गया था. 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *