श्रदेवी के जन्मदिन पर उन्हें याद कर इमोशनल हुई बेटियां, बोनी कपूर ने ये तस्वीर शेयर कर लिखा-हैप्पी बर्थडे जान
नई दिल्ली:
आज यानी कि 13 अगस्त को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का जन्मदिन होता है. फिल्मी दुनिया की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली इस एक्ट्रेस ने चार साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अपनी शुरुआत के साथ ही श्रीदेवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला चेहरा बन गई थीं. आज पूरी दुनिया उन्हें याद करती है.
श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने मां को याद करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी बहन जान्हवी कपूर के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की. आर्चीज एक्ट्रेस ने अपने घर में फ्रेम की हुई एक तस्वीर शेयर की. यह तस्वीर किसी को भी पुरानी यादों में ले जाने के लिए काफी है. इसमें दोनों बहनें अपनी मां के साथ हैं. जहां खुशी कपूर छोटे बालों में क्यूट लग रही थीं वहीं उलझ एक्ट्रेस जान्हवी कपूर तस्वीर क्लिक किए जाने के दौरान मस्ती करती नजर आईं. जाह्नवी ने अपना फनी पोज देती दिखीं. आज यह तस्वीर उनकी मां के साथ उनकी एक शानदार याद बन गई. जैसे ही घड़ी में 12 बजे और तारीख बदली श्रीदेवी के पति, एक्टर-प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की एक एडिटेड फोटो शेयर की.
एक्ट्रेस की यह तस्वीर उनकी 2012 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से है. अपनी पत्नी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे माय जान.” इसके तुरंत बाद मर्डर मुबारक एक्टर संजय कपूर जो बोनी के भाई और श्रीदेवी के देवर हैं ने उनकी पोस्ट पर प्यार बरसाने के लिए कमेंट सेक्शन में अपनी बात रखी. उनके साथ कई इंस्टा यूजर्स ने श्रीदेवी को याद किया.
एक यूजर ने लिखा, प्यारी श्री देवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. एक ने लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं मैम, आपकी बहुत याद आती है. एक ने कमेंट किया, वह हमेशा बेस्ट रहेंगी. एक का कमेंट था, भारत की पहली महिला सुपरस्टार को श्रद्धांजलि. हैप्पी बर्थडे हवा हवाई हम आपको याद करते हैं.