शुभम के पार्थिव शरीर को देख पथरा गई ये आंखें… इस महिला का दर्द आपको भी झकझोर देगा
पहलगाम आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की भी आतंकियों ने की हत्या
कानपुर:
सामने पति का शव, शव के ठीक सामने एक टेबल और उस टेबल पर पति की तस्वीर… और उस टेबल के पास बैठी महिला एक टक उस तस्वीर को देख पथराई सी दिख रही है. ये वीडियो है कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर का. और जिस महिला के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो हैं शुभम की पत्नी. जिनकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी और उनके पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है. इस महिला का दर्द देख आपके आंखों से आंसू बहने लगेंगे. शुभम द्विवेदी का शव अब उनके घर पहुंच चुका है. जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कानपुर पहुंचा शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर
VIDEO | Uttar Pradesh: Body of Shubham Dwivedi, victim of Pahalgam terror attack, has been brought to his house in #Kanpur. CM Yogi Adityanath is expected to meet the bereaved family later today.#PahalgamTerroristAttack
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/9VBAwEiWXK
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2025
शुभम के घर पर मातम, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग
बुधवार देर रात जम्मू-कश्मीर से वाया दिल्ली, लखनऊ होकर शुभम का पार्थिव शरीर देर रात उनके घर कानपुर पहुंचा तो वहां मातम पसर गया. लखनऊ से सीएम योगी के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भम का पार्थिव शरीर के साथ उनके परिजनों के साथ कानपुर पहुंचे. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सुबह अंतिम संस्कार के समय मुख्यमंत्री के अलावा प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे. वह बुधवार रात ही कानपुर पहुंच चुके हैं.

सीएम योगी भी होंगे अंतिम संस्कार में शामिल
शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्कार में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर कल रात ही लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था जहां से उनके शव को कानपुर ले जाया गया. लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.