शनिवार तक सभी बंधक हो रिहा, वरना नरक जैसे… : ट्रंप की हमास को चेतावनी
![](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-01/koorlil_donald-trump-afp_625x300_30_January_25.jpeg?w=800&ssl=1)
वॉशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा से सभी बंधकों को रिहा करने के लिए हमास को शनिवार दोपहर तक की समय सीमा दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शनिवार दोपहर 12 बजे तक गाजा से सभी बंधकों को रिहा कर दिया जाए, नहीं तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और हालात बेहद ही बुरे हो जाएंगे. वह इजरायल-हमास युद्धविराम को रद्द करने का आह्वान भी करेंगे. ट्रंप ने ये टिप्पणी हमास के इजरायली बंधकों की रिहाई को रोक देने की धमकी के बाद आई है.
ट्रंप की हमास को धमकी
हमास के कदम को भयानक बताते हुए, ट्रंप ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि वह युद्धविराम के बारे में इजरायल को निर्णय लेने देंगे कि आखिरकार क्या होना चाहिए. लेकिन जहां तक मेरा सवाल है, अगर शनिवार 12 बजे तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तो इसे रद्द कर दिया जाएगा. नरक के दरवाजे खोल दिए जाएंगे. ट्रंप ने कहा कि सभी शेष बंधकों को रिहा किया जाना चाहिए. हम उन सभी को वापस चाहते हैं.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दृढ़ रुख को दोहराते हुए, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने तीन बंदियों की वापसी के बाद, हमास द्वारा पकड़े गए सभी इजरायली बंधकों की तत्काल रिहाई का आह्वान किया. रुबियो ने एक्स पर पोस्ट किया, “490 दिनों तक कैद में रहने के बाद, एली, ओर और ओहद अंततः इजरायल अपने घर पहुंच गए हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है- हमास को अब सभी बंधकों को रिहा करना होगा!”
दरअसल 15 महीने के विनाशकारी युद्ध के बाद 19 जनवरी को लागू हुए युद्ध विराम के तहत, 21 बंधकों- 16 इजरायली और पांच थाई को इजरायली जेलों से रिहा किए गए, सैकड़ों फिलिस्तीनी बंदियों के बदले में गाजा से रिहा किया गया. 70 से अधिक बंधक अभी भी गाजा में हैं.
युद्ध विराम के अगले चरण पर चर्चा
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इजरायल की कैबिनेट गाजा युद्ध विराम के अगले चरण पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को बैठक करेगी. बयान के अनुसार, गाजा युद्धविराम पर कतर में वार्ता के लिए इजरायली प्रतिनिधिमंडल सोमवार सुबह इजरायल लौट आया. पिछले हफ्ते नेतन्याहू की वाशिंगटन यात्रा के बाद, प्रतिनिधिमंडल ने युद्धविराम के दूसरे चरण के बारे में इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता के लिए रविवार को दोहा की यात्रा की थी.