Sports

वो तैमूर और जेह की तरफ…नैनी ने बताया वो खौफनाक मंजर, बयां की दहशत के वो पल




मुंबई:

सैफ अली खान पर हमले को लेकर मंबुई पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच जारी है. इस घटना को अब 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. मुंबई पुलिस भी इस मामले की गंभीरता को समझ रही है, यही वजह है कि उसकी 20 से ज्यादा टीमें दिन-रात एक करके इसकी जांच में जुटी है. इन सब के बीच सैफ अली खान के बच्चों की नैनी (दाई मां) ने भी बांद्रा पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है. नैनी ने पुलिस के सामने कई चौकाने वाले खालुसे किए हैं. आपको बता दें कि गुरुवार की रात सैफ अली खान पर उस वक्त हमला हुआ था जब वो घर में सो रहे थे. इस घटना में सैफ अली खान को गंभीर चोटें भी आई हैं. गुरुवार को ही मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सफल सर्जरी भी की गई है. 

सैफ अली खान के घर काम करने वाली नैनी ने दर्ज कराया अपना बयान

‘वो तैमूर और जेह की तरफ बढ़ रहा था तभी…’

तैमूर और जेह की नैनी ने पुलिस के सामने उस रात के उस खौफनाक मंजर को बयां किया है. उन्होंने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि रात के करीब दो बज रहे होंगे जब मुझे पहली बार फ्लोर पर किसी के चलने की आवाज आई. मैंने उठकर देखा तो हमलावर उसी कमरे में था जिसमें तैमूर और जेह सो रहे थे. वो तैमूर और जेह की तरफ बढ़ रहा था. उसके एक हाथ में डंडा तो दूसरी में कटर था. मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैंने पहले उसे रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने मुझे धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद मैंने शोर मचाना शुरू किया. 

‘आरोपी ने मांगी एक करोड़ रुपये’

नैनी ने अपने बयान में पुलिस को ये भी बताया है कि जब समय वह जेह के कमरे में सो रही थी उसी दौरान उसे लगा कि कोई तो है जो उसके कमरे में आया है. उसने जैसे ही उठकर देखा तो उसके सामने आरोपी हमलावर खड़ा था. हमलावर ने नैनी से कहा कि अगर वह बच्चों की सलामति चाहती है तो तुरंत उसे एक करोड़ रुपये लाकर दे. जब उसने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी तैमूर और जेह की तरफ बढ़ने लगा. इसके बाद ही नैनी ने आरोपी को रोकने की कोशिश की.

हमलावर ने नैनी से कहा – कोई आवाज नहीं

नैनी ने पुलिस को बताया है कि जब मुझे कमरे में किसी के होने का एहसास हुआ तो मुझे लगा कि शायद करीना मैम बच्चों को देखने आई हैं.  लेकिन मुझे गड़बड़ लगा. मैंने जैसे ही उठकर देखा तो वहां कोई और ही शख्स खड़ा था. यह देख वह तुरंत उठकर बच्चे के पास गईं और उस व्यक्ति ने हिंदी में कहा, “कोई आवाज़ नहीं,” इसी दौरान कुछ लोग भी जाग गए. आरोपी ने उन्हें भी धमकाते हुए कहा, “कोई आवाज़ नहीं.”

नैनी के चिल्लाने के बाद जागे थे सैफ अली खान

नैनी ने पुलिस को बताया कि जब उसे लगा कि अब आरोपी शख्स तैमूर और जेह पर भी हमला कर सकता है उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. उनके शोर मचाने के बाद ही सैफ अली खान और करीना कपूर भी नींद से जाग गए. खुदको फंसता देख आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा. इतने में सैफ अली खान नैनी के पास आए पूछा कि वो कौन था? इससे पहले की सैफ अली खान कुछ समझ पाते आरोपी ने उनपर हैक्सा ब्लेड और लकड़ी के टूकड़े से हमला बोल दिया.आरोपी ने करीना कपूर पर भी हमला करने की कोशिश. हम सभी किसी तरह से कमरे से बाहर भागे और दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद सैफ अली खान के घर में काम करने वाले अन्य लोग भी जाग गए. इसके बाद जब दोबारा आकर उस कमरे के पास गए तो उसका दरवाजा खुला हुआ था और आरोपी वहां से गायब था. इसके बाद ही तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.हमलावर के इस हमले में तब तक सैफ अली खान को गंभीर चोटें आ चुकी थी.  







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *