News

विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका गया, सूनसान जगह पर की गई चेकिंग


Vistara Flight Bomb Threat: दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा की फ्लाइट में शुक्रवार (31 मई) को बम की धमकी मिली, जिसमें 177 यात्री और एक बच्चा सवार था. इस पर एयरलाइन और सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की. फ्लाइट संख्या-यूके-611 को रात लगभग 12:10 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतारा गया. 

सूत्रों ने बताया, “विस्तारा की फ्लाइट यूके611 नई दिल्ली से आ रही थी और धमकी भरे कॉल के बाद श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की. कॉल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) श्रीनगर को मिली.” इस तरह के खतरों के लिए मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान को उतरते ही तुरंत एक आइसोलेशन बे में भेज दिया गया. विमान को एक सूनसान इलाके में ले जाया गया. सभी यात्री कथित तौर पर सुरक्षित हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थिति को प्राथमिकता के साथ संभाला जा रहा है. 

विमान में नहीं मिला कोई विस्फोटक

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, “सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से आइसोलेशन बे पर उतार लिया गया. फिलहाल, सभी संबंधित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों की ओर से विमान की गहन सुरक्षा जांच की गई है.” इस दौरान प्रोटोकॉल का पालन किया गया, विमान का निरीक्षण करने के लिए बम निरोधक दस्तों को तैनात किया गया और गहन तलाशी के बाद विमान में कोई विस्फोटक नहीं पाया गया. 

फिर शुरू हुआ उड़ान का संचालन 

सूत्रों के मुताबिक, फर्जी कॉल आने के बाद श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन दो घंटे से अधिक समय तक रोक दिया गया था. अब उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया है. अधिकारी बम की धमकी के सोर्स की जांच कर रहे हैं और हवाई यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Monsoon Update: ला नीना देश में ला सकता है तबाही! दो महीने जमकर बरसेंगे बादल, जानें क्या कह रहा मौसम विभाग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *