लोकसभा में पेश हुआ वन नेशन, वन इलेक्शन विधेयक, धर्मेंद्र यादव सदन में भड़के, कहा- मुसलमान विरोधी है बिल
केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में एक देश, एक चुनाव संबंधी विधेयक पेश किया. यह विधेयक पेश होने के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह विधेयक मुसलमान विरोधी है. सांसद ने कहा कि मैं इस विधेयक के विरोध के लिए खड़ा हूं. अभी दो दिन पहले संविधान की गौरवशाली परंपरा को बचाने, उसकी कसमें खाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. अब दो दिन के भीतर ही संघीय ढांचे को तोड़ने के लिए बिल लाए हैं. यह बिल पूरे देश की एकता में अनेकता पर प्रहार करने वाला है. यह विधेयक संघीय ढांचे पर प्रहार करने वाला है.
सांसद ने कहा कि जो लोग आठ विधानसभा सीटों का चुनाव नहीं करा पाते, मौसम देखकर तारीख बदलते हैं, वो लोग एक देश एक चुनाव करते हैं. मैं अपने नेता अखिलेश यादव की ओर से इस विधेयक का विरोध करता हूं. चार राज्यों का चुनाव एक साथ नहीं करा पाए, वह लोकसभा और विधानसभाओं का चुनाव कराना चाहते हैं. क्या अगर किसी राज्य में कोई सरकार गिरती है तो क्या पूरे देश में दोबारा चुनाव होंगे?
आजमगढ़ सांसद ने कहा कि यह विधेयक गरीब, दलित, संविधान,पिछड़ा, मुसलमान, विरोधी है.