News

‘रोहित शर्मा को टीम में ही नहीं होना चाहिए’, शमा मोहम्मद के साथ आए TMC सांसद सौगत राय


Saugata Roy on Rohit Sharma: कांग्रेस की नेशनल स्पोकपर्सन शमा मोहम्मद वैसे तो क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद जमकर ट्रोल हो रही हैं, लेकिन अब उनके सपोर्ट में तृणमूल कांग्रेस की सांसद सौगत रॉय आ गए हैं. सौगत रॉय का कहना है कि रोहित शर्मा को तो टीम में ही नहीं होना चाहिए. 

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा, “रोहित शर्मा के बारे में जो बोला गया, मैं उससे पूरी तरह से सहमत हूं. शमा मोहम्मद ने किसी पॉलिटिशियन नहीं बल्कि एक दर्शक के रूप में यह बात कही. कितने दिनों तक रोहित शर्मा को छूट दी जाएगी. दो साल में एक बार एक सेंचुरी बनाई. वह 2, 5, 10 और 20 रनों में आउट हो जाता हैं.” 

‘वजन को लेकर बिल्कुल केयर नहीं करता’

सौगत रॉय ने कहा,  “रोहित शर्मा को ना टीम में जगह मिलना चाहिए और ना ही उसे अधिनायक बनाना चाहिए. कांग्रेस की लीडर ने जो बोला है बिल्कुल ठीक बोला है. वह अपने वजन को लेकर बिल्कुल केयर नहीं करता है. यह लोग केवल एडवर्टाइजमेंट में मॉडल बनते हैं. खेल में मॉडल नहीं बनते हैं.”

‘जसप्रीत बुमराह सबसे अच्छा कप्तान हो सकता है’

सौगत रॉय से जब यह पूछा गया कि उनके हिसाब से कौन सा प्लेयर है, जो अच्छा खेलता है, इसके जवाब में रॉय ने कहा, “अभी तो भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत सारे नए-नए प्लेयर आए हैं, जो अच्छा खेल रहे हैं. अगर फिटनेस देखी जाए तो जसप्रीत बुमराह सबसे अच्छा कप्तान हो सकता है. वह अभी इंजर्ड है इसलिए नहीं खेल रहा है. नए लड़कों में श्रेयस, जैसे लड़के कैप्टन हो सकते हैं, लेकिन रोहित शर्मा को टीम में ही जगह नहीं मिलनी चाहिए.”

यह भी पढ़ें- शमा मोहम्मद के ओवरवेट बाले बयान के बाद बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी, ‘ट्रॉफी जीतो चैंपियन’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *