रायबरेली ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे ने ज्वाइन की बीजेपी, अमित शाह ने दिलाई सदस्यता
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की प्रकिया जारी है. चार चरणों में चुनाव भी संपन्न हो चुक है. वहीं पांचवे चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है. वहीं नेताओं के दलबदल का सिलासिला जारी है. वहीं बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. समाजवादी पार्टी के रायबरेली ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया है. आज आधिकारिक रूप से गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें विशेष रैली में ज्वाइन करवाया.
मनोज पांडे को बीजेपी में शामिल करने के लिए अमित शाह आज विशेष रूप से रायबरेली और अमेठी क्षेत्र में आए. कुछ दिन पहले ही अमित शाह ने मनोज पांडेय के घर जाकर मुलाकत की थी. तभी से सियासी हलचल तेज हो गई थी. अमित शाह ने रायबरेली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
क्या बोले अमित शाह
रायबरेली में अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी और रायबरेली में कमल खिला दो. 400 पार यहीं से हो जाएगा. ऊपर मोदी जी है और नीचे योगी जी है. गुंडों को चुन-चुन कर मोदी जी ने साफ किया है. राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो. जिन-जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है सब जेल जाएंगे. कांग्रेस नेता के घर से 350 करोड़ मिला.
‘यह किसी परिवार की सीट नहीं’
अमित शाह ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते नरेंद्र मोदी पर एक भी आरोप नहीं लगे. उनके लिए उनका परिवार 130 करोड़ का देश है. जिसका प्रधानमंत्री 56 इंच का नरेंद्र मोदी है. मोदी जी ने धारा 370 को हटाया. कांग्रेस पार्टी धारा 370 को वापस लाना चाहती है. इंडिया एलायंस वाले आयेंगे तो फिर से राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाएंगे. रायबरेली में दिनेश प्रताप जीतेंगे. यह किसी परिवार की सीट नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है सोनिया जी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहते है. इन्हें केवल अपना परिवार दिखता है.
ये भी पढ़ें: ‘अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं’ स्मृति ईरानी पर अखिलेश यादव का तंज