Fashion

'राजनीति के लिए सावरकर, नेहरू का इस्तेमाल…', आदित्य ठाकरे ने BJP के साथ कांग्रेस को भी दी नसीहत



<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Politics:</strong> शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने वीर सावरकर और जवाहर लाल नेहरू के मसले को लेकर बीजेपी के साथ ही कांग्रेस को भी नसीहत दी है. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने शनिवार (14 दिसंबर) को कहा कि कांग्रेस और बीजेपी को अपनी राजनीति के लिए जवाहरलाल नेहरू या विनायक दामोदर सावरकर का इस्तेमाल करना बंद करना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;">पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ”कांग्रेस और बीजेपी को अपनी राजनीति के लिए जवाहरलाल नेहरू या विनायक दामोदर सावरकर को दोष देना बंद करना चाहिए और इसके बजाय भविष्य के बारे में बात करनी चाहिए.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस और बीजेपी को इतिहास में नहीं जाना चाहिए- आदित्य</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से वीर सावरकर की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर उद्धव ठाकरे ने कहा, ”संविधान पर चर्चा देश के भविष्य पर केंद्रित होनी चाहिए.” उन्होंने कहा, ”आपने (कांग्रेस नेता) प्रियंका जी को (यह कहते हुए) सुना होगा कि आप कब तक नेहरू का हवाला देते रहेंगे. मैं उनसे सहमत हूं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों राष्ट्रीय पार्टियां हैं और उन्हें अतीत में, इतिहास में नहीं जाना चाहिए. उन्हें देश के भविष्य के बारे में बात करना चाहिए.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>श्रीकांत शिंदे ने उद्धव गुट से पूछे सवाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे कांग्रेस के साथ शिवसेना (यूबीटी) को भी पूछना है कि राहुल गांधी हमेशा वीर सावरकर जी के बारे में अनाप-शनाप कहते हैं, वो आपको उनकी बात स्वीकार है क्या? उन्होंने ये भी कहा, ”जो हमेशा वीर सावरकर का अपमान करते हैं, उनको मैंने सिर्फ याद दिलाया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने वीर सावरकर के बारे में क्या कहा था?&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लोकसभा में राहुल गांधी ने क्या कहा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लोकसभा में राहुल गांधी ने दावा किया कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर ने संविधान के बारे में कहा था कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने शनिवार को सदन में सरकार पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटा था, उसी तरह से आज देश के युवाओं का अंगूठा काटा जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="फिलहाल नहीं गिराया जाएगा दादर का हनुमान मंदिर? बीजेपी विधायक ने हिंदुत्व को लेकर दिया ये बयान" href="https://www.abplive.com/states/maharashtra/dadar-hanuman-mandir-controversy-bjp-mla-mangal-prabhat-lodha-said-on-hindutva-2842463" target="_self">फिलहाल नहीं गिराया जाएगा दादर का हनुमान मंदिर? बीजेपी विधायक ने हिंदुत्व को लेकर दिया ये बयान</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *