योगी सरकार ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, ओपी राजभर को क्या मिला?
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Cabinet Expansion:</strong> योगी सरकार ने नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया है. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिली है. दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) कारागार मंत्री बनाए गए हैं. सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स का महकमा आवंटित किया गया है. अनिल कुमार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. धर्मवीर प्रजापति के जिम्मे नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड का प्रभार होगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kanpur News: कानपुर IIT में 14 मार्च से शुरू होगा 4 दिवसीय सेमिनार, पूरे देश से 200 स्टार्टअप लेंगे हिस्सा" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-iit-4-day-seminar-start-14-march-200-startups-all-over-country-participate-ann-2637208" target="_self">Kanpur News: कानपुर IIT में 14 मार्च से शुरू होगा 4 दिवसीय सेमिनार, पूरे देश से 200 स्टार्टअप लेंगे हिस्सा</a></strong></p>
Source link