Sports

ये है नेटफ्लिक्स की सबसे साफ-सुथरी वेब सीरीज में से एक, देख ली तो अंधेरे में जाने से भी कांपेगी रूह


ये है नेटफ्लिक्स की सबसे साफ-सुथरी वेब सीरीज में से एक, देख ली तो अंधेरे में जाने से भी कांपेगी रूह

Netflix Cleanest Web Series: नेटफ्लिक्स की वो वेब सीरीज जो है सबसे साफ सुथरी और खौफनाक भी


नई दिल्ली:

Netflix Cleanest Web Series: ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म इतने हो गए हैं कि उन्हें देखने के लिए समय कम पड़ जाता है. फिर चाहे वो नेटफ्लिक्स हो या प्राइम वीडियो (Prime Video), जियोसिनेमा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar), जी5 (ZEE5) या फिर सोनीलिव (SonyLIV) ओटीटी प्लेटफॉर्म की खास बात ये है कि आपको इस पर हर जॉनर का कंटेंट देखने को मिल जाता है. अगर आप हॉरर कंटेंट देखने के फैन हैं तो आपके लिए एक परफेक्ट सीरीज है. जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. ये है नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज टाइपराइटर. नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज एकदम साफ सुथरी है लेकिन जब आप इसे एक बार देख लेंगे तो आपकी रूह कांप जाएगी. इसे देखने के बाद रात को अकेले बाहर निकलने में भी डर लगेगा.

नेटफ्लिक्स पर 2019 में आई टाइपराइटर के सिर्फ पांच एपिसोड थे. इस वेब सीरीज में पालोमी घोष और पूरब कोहली, जिशु सेनगुप्ता और समीर कोचर अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे. इस सीरीज को लोगों ने बहुत पसंद किया था.

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज टाइपराइटर की कहानी की बात करें तो सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में एक भूतिया बंगले और एक पुरानी किताब की कहानी है. ये सीरीज कुछ भी ज्यादा खींचती नहीं है. सीधे पॉइंट पर आती है और पांच एपिसोड में खत्म हो जाती है. ये ही इस सीरीज की खासियत है. कम समय में खत्म हो जाने की वजह से ही लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं. टाइपराइटर के अलावा भी नेटफ्लिक्स पर कई हॉरर सीरीज हैं. इन सीरीज को भी आप कभी भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *