News

यूपी में बदला नमाज का वक्त तो हैदराबाद में जबरन रंग डालना बैन… जानें, देशभर में होली पर कहां-क्या तैयारी? 



<p style="text-align: justify;">देशभर में शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा. हालांकि, इस बार होली के साथ साथ जुमा भी है. ऐसे में राज्य सरकारों ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ कड़े कदम भी उठाए हैं. यूपी के कई जिलों में नमाज का वक्त बदला गया है. वहीं, हैदराबाद में जबरन रंग डालने और सार्वजनिक स्थानों पर समूहों में दोपहिया और अन्य वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के बीरभूम के शांतिनिकेतन में सोनाझुरी हाट पर होली समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आईए जानते हैं कि बाकी राज्यों में होली और रमजान को लेकर कहां क्या प्रतिबंध किए गए हैं?</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूपी में मस्जिदों को ढका गया, नमाज का वक्त बदला</strong><br />&nbsp;<br />उत्तर प्रदेश में होली और जुमे को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शाहजहांपुर, संभल, अलीगढ़ समेत कई जिलों में मस्जिदों को ढक दिया गया है. इसके अलावा 14 जिलों में नमाज का वक्त भी बदला गया है. इसमें शाहजहांपुर, संभल, जौनपुर ,मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर,अमरोहा, उन्नाव, बरेली, मुरादाबाद, सोनभद्र और अयोध्या शामिल है. अधिकतर जगहों पर दोपहर के ढाई बजे नमाज पढ़ने का फैसला किया गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हैदराबाद पुलिस ने जबरन रंग डालने पर लगाई रोक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस ने होली के चलते कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. इसके तहत समूहों में वाहनों की आवाजाही और अनिच्छुक व्यक्तियों पर रंग डालने पर रोक लगा दी गई है. पुलिस ने एक अधिसूचना में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर समूहों में दोपहिया और अन्य वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि शांति-व्यवस्था भंग न हो या जनता को असुविधा या खतरा न हो. अधिसूचना के अनुसार, अनिच्छुक व्यक्तियों, स्थानों और वाहनों पर रंग या रंगीन पानी फेंकना या सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अनिच्छुक लोगों को रंग लगाना एवं उनके लिए परेशानी खड़ी करना भी प्रतिबंधित है. यह सरकारी आदेश 13 मार्च शाम छह बजे से 15 मार्च सुबह छह बजे तक प्रभाव में रहेगा. इसके अलावा 14 मार्च को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक शराब/ताड़ी की दुकानों और रेस्तरां से जुड़े बार (स्टार होटलों और पंजीकृत क्लबों के बार को छोड़कर) को बंद करने का निर्देश दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोनाझुरी हाट में होली समारोह पर प्रतिबंध</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल सरकार ने इस साल बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में लोकप्रिय सोनाझुरी हाट पर होली समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि वन क्षेत्र में हरियाली को कोई नुकसान न पहुंचे. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सोनाझुरी हाट विश्व भारती के शांतिनिकेतन परिसर के पास स्थित है, जो यूनेस्को धरोहर स्थल है. बोलपुर प्रभागीय वन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि इलाके में कई बैनर लगाए गए हैं, जिनमें लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे वहां न तो वाहन खड़ा करें और न ही रंगों का त्योहार मनाएं. उन्होंने कहा कि आगंतुकों से होली उत्सव का वीडियो न बनाने का भी अनुरोध किया गया है. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में होली पर क्या इंतजाम?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली पुलिस ने होली और रमजान के जुमे की नमाज से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है. एक अधिकारी ने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ 25,000 से अधिक पुलिस कर्मी शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे. चौदह मार्च को होली का त्योहार है और इसी दिन रमजान महीने के जुमे (शुक्रवार) की नमाज भी होगी. &nbsp;पुलिस ने 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है और ड्रोन-सीसीटीवी कैमरे की मदद से हर स्थिति पर नजर रख रही है. राष्ट्रीय राजधानी के सभी 15 पुलिस जिलों को खास तौर पर रिहायशी इलाकों और होली के लिए प्रसिद्ध जगहों पर &nbsp;गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उत्तराखंड के हरिद्वार में नमाज का समय बदला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">होली और जुमे की नमाज को लेकर दोनों समुदायों के बीच चल रही बयानबाजी के बीच धर्मनगरी हरिद्वार के मुस्लिम समाज ने सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए अपनी नमाज पढ़ने का समय बदल दिया है. जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और ज्वालापुर के सबसे बड़े मदरसे के प्रबंधक मौलाना आरिफ कासमी ने कहा कि रमजान में जुमे की नमाज और होली एक ही दिन पड़ रहे हैं जिसे देखते हुए हमने बीच का रास्ता निकाला है. उन्होंने कहा, हमने जुमे की नमाज पढ़ने का समय बदल दिया है ताकि किसी को दिक्कत न हो और हिन्दू एवं मुसलमान दोनों में भाईचारा और अमन-चैन कायम रहे. कासमी ने कहा, अमूमन जुमे की नमाज दोपहर पौने एक बजे से सवा दो बजे तक होती है लेकिन होली को देखते हुए हरिद्वार के शहरी क्षेत्रों में नमाज अपने तयशुदा समय से एक से डेढ़ घंटे देरी से यानी दोपहर ढाई बजे पढ़ी जाएगी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह अपने समय से एक से डेढ़ घंटा पहले पढ़ ली जाएगी.&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *