यूपी में फिर चला योगी का जादू… 2024 से पहले निकाय चुनाव में BJP की प्रचंड जीत
यूपी में योगी का जादू एक बार फिर चल गया है. 2024 से पहले बीजेपी के लिए निकाय चुनाव में मिली ये प्रचंड जीत बहुत मायने रखती है. इस बार बीजेपी ने निकाय चुनाव में पसमांदा मुस्लिमों पर दांव लगाकर नया प्रयोग भी किया. कुछ मुस्लिम ये कहते भी दिखाई दिए कि बीजेपी सरकार में ही मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. देखें ये रिपोर्ट.