Fashion

मोमोज नहीं खिलाया तो नाराज पत्नी चली गई मायके, बाद में इस शर्त पर हुई राजी



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मोमोज नहीं खिलाने पर पति-पत्नी के बीच घमासान छिड़ गया. नाराज पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई. बताया जाता है कि पत्नी को मोमोज बहुत पसंद है. पति पत्नी का शौक पूरा करने से तंग आ गया था. एक दिन घर पर मोमोज पति लाना भूल गया. मोमोज नहीं लाने पर दोनों के बीच विवाद हुआ. नौबत दंपति में लड़ाई तक की आ गई. नाराज होकर पत्नी ने पति का साथ छोड़ दिया. पत्नी मायके आकर रहने लगी. दंपति का विवाद परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मोमोज नहीं खिलाने से पत्नी रूठ कर गई मायके</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पति ने परिवार परामर्श केंद्र से मामला सुलझाने की गुहार लगाई थी. परिवार परामर्श केंद्र के अधिकारियों ने दंपति को थाने बुलाया. विशेषज्ञों ने पत्नी की काउंसलिंग की. काउंसलिंग के बाद दंपति में समझौता कराया गया. समझौते पर पति ने सहमति जताई. हफ्ते में एक या दो बार पत्नी को मोमोज खिलाने पर सहमति बनी. सुलह होने के बाद पत्नी ससुराल में रहने को राजी हुई. परिवार परामर्श केंद्र से दंपति का विवाद सुलझा. पत्नी पति के साथ रहने को तैयार हो गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>परिवार परामर्श केंद्र ने दंपति का सुलझाया विवाद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने बताया के पति-पत्नी के बीच में विवाद का मामला सामने आया था. विवाद की वजह पत्नी को मोमोज नहीं खिलाना था. पति-पत्नी के बीच में विवाद ने नाराजगी का रूप ले लिया. पत्नी नाराज होकर मायके रहने चली गई. दोनों को बुलाकर समझाया गया है. हफ्ते में एक दो बार मोमोज खिलाने पर सहमति बनी है. समझौते के मुताबिक पति पत्नी को हफ्ते में एक या दो दिन मोमोज लाकर देगा. चाइनीज फूड के तौर पर मोमोज भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. दंपति के बीच मोमोज का विवाद सुर्खियों में आ गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajya Sabha Election 2024: कांग्रेस के दो विधायकों का सपा को राज्यसभा चुनाव में मिलेगा वोट? आराधना मिश्रा ने किया साफ" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/rajya-sabha-election-2024-two-congress-mlas-will-vote-for-sp-candidates-says-aradhana-misra-2623747" target="_self">Rajya Sabha Election 2024: कांग्रेस के दो विधायकों का सपा को राज्यसभा चुनाव में मिलेगा वोट? आराधना मिश्रा ने किया साफ</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *