मैं उन्हें खोना नहीं चाहता… स्कूल में रोज़ाना बेइज्ज़त हो रहे पिता के लिए बेटे ने लोगों से लगाई मदद की गुहार, पोस्ट वायरल

एक बेटे ने अपने टीचर पिता के साथ स्कूल में हो रही प्रताड़ना के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. पिता पर बेटे का यह पोस्ट बेहद भावुक कर देने वाला है. बेटे के इस पोस्ट पर लोगों की आंखें नम हो रही हैं. इस पोस्ट में बेटे ने बताया है कि कैसे उसके पिता को स्कूल में रोजाना जलील किया जा रहा है. बेटे का कहना है कि उसके 65 वर्षीय पिता रोज-रोज के अपमान से टूट गये हैं और अब उनकी और सहने की क्षमता खत्म हो चुकी है. बेटे ने यह भी बताया है कि वह अपनी मां को तो पहले ही खो चुका है, लेकिन अब अपने पिता को नहीं खोना चाहता है. पिता की हालत देख इस लाचार बेटे ने सोशल मीडिया पर आकर एक पोस्ट कर लोगों से मदद की गुहार लगाई है.
बेटे ने बयां किया पिता का दर्द (Reddit User’s Emotional Post On Father)
इस बेटे ने अपनी पिता की मदद के लिए एक पोस्ट कर लिखा है, ‘मेरे पिता, जो कि 65 साल के हैं, स्कूल में रोज-रोज के अपमान से अंदर ही अंदर खत्म हो चुके हैं, मुझे आप लोगों की सहायता की जरूरत है’. बेटे ने बताया कि उसके पिता बीते तीन दशक से फिजिक्स के अध्यापक हैं और इस विषय में वह पारंगत हैं. बेटे ने अपने पोस्ट में बताया कि उसके पिता ने आईआईटी खड़गपुर से एमएससी किया है. बेटे का कहना है, ‘मेरे पिता का इतना पढ़ा-लिखा होने के बाद भी उन्हें स्कूल में बेइज्जत और टॉर्चर किया जाता है, मेरे पिता की इच्छा बस सम्मान पाने की है, जो प्राइवेट स्कूल में ना के बराबर मिलता है’.
बेटे ने सुनाई पिता के संघर्ष की कहानी (Father Son Story on Reddit)
इतना ही नहीं, बेटे ने आगे बताया कि एक दफा उसके पिता ने उसे कॉल पर रोते हुए कहा था कि अब वह और बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. एक साल पहले अपनी मां को खो चुके इस बेटे ने आगे लिखा है, ‘मैं अपने पिता को खोने का दुख बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा, वो मेरी पूरी दुनिया है और उनके अलावा मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है’. बेटे ने कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते वह हायर एजुकेशन प्राप्त नहीं कर पाया और उसने फैमिली को सपोर्ट करने के लिए फ्रीलांसिंग राइटिंग का सहारा लिया. बेटे ने आगे बताया कि उसके पिता ने दिन-रात मेहनत कर फैमिली की जरूरतों को पूरा किया और बच्चों की शिक्षा के लिए भी पैसे जुटाए.
My dad, 65, is absolutely broken from the mistreatment he receives in his workplace – I need your help.
byu/Great_Percentage_587 indelhi
लोगों ने सपोर्ट कर दी सलाह (Internet suppots Father-Son)
इस फरियादी बेटे के पोस्ट पर अब लोग भावुक हो उसे सपोर्ट कर रहे है. कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो लोगों से इस बेटे को सपोर्ट करने का अनुरोध कर रहे हैं. बेटे ने लिखा है, ‘दोस्तों अगर आपको फिजिक्स टीचर की जरूरत है, तो मेरे पिता आपको बहुत अच्छा सिखा सकते हैं, वह स्कूल और कॉलेज दोनों में पढ़ा सकते हैं, मैं उन्हें बता रहा हूं कि ऑनलाइन क्लासेज कैसे ली जाती है’. अब इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘आप चाहे तो Udemy में ट्राई कर सकते हैं, यह एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है, जहां टीचर की जरूरत रहती है’. एक और लिखता है, ‘सॉरी भाई मैं आपकी मदद तो नहीं कर सकता, लेकिन आपकी कहानी सुनकर अंदर से टूट गया हूं’. एक ने ऑनलाइन कंटेंट तैयार करने के लिए सलाह भी दी है.