Sports

‘मुझे अजीब लग रहा है, प्लीज मदद करें’, मेट्रो में कपल को देख शख्स ने की शिकायत – Passenger complaint against couple in delhi metro schooled by users shared video tstsh


दिल्ली मेट्रो में कपल्स का दिखना कोई नई बात नहीं है. लेकिन बीते दिनों ऐसे कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें कपल्स मेट्रो के भीतर ही अश्लील हरकत करते पाए गए. इन दिनों लोग इस मसले पर खासा नाराजगी जता रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए एक शख्स ने कपल की शिकायत की है. उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे बहुत अजीब लग रहा है, कृपया मदद करें.’

वीडियो के साथ दिल्ली मेट्रो के डीसीपी और डीएमआरसी को भी टैग किया गया है. इसे अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है. इसमें एक कपल को साथ बैठे देखा जा सकता है, हालांकि वो अश्लील हरकत नहीं कर रहे. लड़की ने लड़के के कंधे पर सिर रखा हुआ है. इसी वजह से इस शख्स के पोस्ट पर लोगों ने कमेंट कर उलटा इसकी ही क्लास लगा दी. 

वीडियो शेयर कर शख्स ने की शिकायत (तस्वीर- ट्विटर)
वीडियो शेयर कर शख्स ने की शिकायत (तस्वीर- ट्विटर)

क्या बोल रहे हैं लोग?
 
एक यूजर ने कहा, ‘तुम्हें अजीब लग रहा है? कपल को साथ में चिल करते हुए रिकॉर्ड करना? दिमाग बड़ा करो भाई. कहां छोटे गांव में बैठा है, जो इतनी सी चीज अजीब लग रही है? दिल्ली मेट्रो डीसीपी कृपया संज्ञान लें कि इस शख्स को मेट्रो में रिकॉर्डिंग करने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की इजाजत किसने दी, वो भी बकवास कैप्शन के साथ.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘क्या प्रॉब्लम है? घर में रहा करो बाहर की दुनिया तुम्हारे लिए नहीं है. और हां मेरे देश को अफगानिस्तान मत बनाओ!’ 

तीसरे यूजर ने कहा, ‘तो दूसरी सीट पर चला जा भाई. देखना भी है, वीडियो भी बनाना है, अजीब भी फील करना है, ऐसे कैसे चलेगा.’ चौथे यूजर ने कहा, ‘बिना इजाजत के किसी की रिकॉर्डिंग करना घटिया काम है. मत करा कर ऐसा.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *