News

‘मुआवजा और बीमा में फर्क होता है’, अग्निवीर अजय कुमार के मुद्दे पर अब राहुल गांधी ने दिया ये तर्क


Rahul Gandhi On Ajay Kumar: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (05 जुलाई) को एक बार फिर अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और दोहराया कि अजय कुमार के परिवार को आज तक सरकार से कोई सहायता नहीं मिली है. उनकी ये टिप्पणी अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) की ओर से 3 जुलाई को बयान जारी करने के बाद आई है जिसमें दावा किया गया है कि अजय कुमार के परिवार को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. 

अग्निवीर अजय अजय कुमार को मुआवजा दिए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा, “शहीद अग्निवीर अजय कुमार जी के परिवार को आज तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला है. ‘मुआवजा’ और ‘बीमा’ में फर्क होता है, शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है. सरकार की ओर से जो सहायता शहीद अजय कुमार के परिवार को मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली है.”

‘शहीदों के साथ मोदी सरकार कर रही भेदभाव’

उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, “देश के लिए जान देने वाले हर शहीद के परिवार का आदर किया जाना चाहिए पर मोदी सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है. सरकार कुछ भी कहे, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और मैं इसे उठाता रहूंगा. INDIA गठबंधन सेना को कभी कमज़ोर नहीं होने देगा.”

अजय कुमार के परिवार ने अग्निवीर योजना बंद करने की मांग की

अजय कुमार के परिवार के सदस्यों ने सरकार से अग्निवीर योजना को बंद करने की मांग की है. अग्निवीर कुमार की बहन ने पूछा, “मेरे भाई ने चार साल की नौकरी के लिए अपनी जान दे दी. जबकि सरकार 1 करोड़ रुपये देने का वादा करती है, क्या कोई परिवार उसके बिना केवल इतनी रकम पर जीवित रह सकता है?”

ये भी पढ़ें: Gallantry Awards: 10 कीर्ति, 26 शौर्य चक्र… राष्ट्रपति ने जांबाज जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड्स से किया सम्मानित, जानें किसे क्या मिला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *