महाराष्ट्र में महायुति में टेंशन! अजित पवार की NCP विधानसभा सीटों को लेकर अड़ी
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है. इस बीच महायुति में सीटों पर बंटवारे को लेकर बैठकें हो रही है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) महायुति में 60 सीटों की मांग पर अड़ी है. हालांकि महायुति में शामिल एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी अजित पवार की एनसीपी को 50 सीटें देने पर राजी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि एनसीपी को कितनी सीटें मिलती है.
सीटों को लेकर मांग के बीच एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के आवास पर बैठक हो रही है. बैठक में एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार और प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे मौजूद हैं.
ये बैठक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के बीच दो बैठकों के बाद हो रही है.