महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के बाद राज ठाकरे को लगेगा बड़ा झटका, MNS की मान्यता होगी रद्द! जानें वजह
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस की मान्यता रद्द कर सकता है. सूचना के मुताबिक, विधानसभा चुनावों में कम से कम एक विधानसभा सीट या मतदान का 8 प्रतिशत वोट शेयर न मिलने पर मान्यता जा सकती है.
राज ठाकरे ने अपने घर पर आज (25 नवंबर) पार्टी के नेताओं की आत्मचिंतन बैठक बुलाई है. चुनावों में खराब प्रदर्शन और आगे की रणनीति की चर्चा हो सकती है. आज 11 बजे दादर में बैठक होगी.
बता दें कि किसी भी राज्य में विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टी को कम से कम एक सीट या मतदान का 8 प्रतिशत वोट मिलना जरूरी होता है. ऐसा न होने पर मान्यता जा सकती है. चुनावों परिणामों को देखें तो मनसे ने 125 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन वो एक भी सीट नहीं जीत पाई.
यहीं नहीं राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी चुनाव हार गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज ठाकरे की पार्टी को सिर्फ 1.55 प्रतिशत वोट मिले हैं. पार्टी को 125 सीटों पर कुल 1,002,557 वोट ही मिले है. ऐसे में अगर चुनाव आयोग पार्टी की मान्यता को रद्द करता है तो ये राज ठाकरे के लिए बड़ा झटका होगा.
महायुति को मिली बड़ी जीत
वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है. महायुति ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी 132, शिवसेना 57 और एनसीपी 41 सीटों पर जीतने में कामयाब रही है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में अच्छी-खासी सीटें जीतने वाली महा विकास अघाड़ी की भी विधानसभा चुनाव में हालत खराब दिखाई दी. महा विकास अघाड़ी गठबंधन महज 49 सीटों पर सिमटकर रह गया. कांग्रेस 16 सीटें, शिवसेना यूबीटी 20 सीटें और एनसीपी (SP) सिर्फ 10 सीटें ही जीत पाईं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election Result: एकनाथ शिंदे चुने गए शिवसेना विधायक दल के नेता, CM बनाने की मांग