Fashion

महाराष्ट्र के भंडारा में लॉन्ड्री से निकली 5 करोड़ की नकदी, 10 लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला



<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र के भंडारा जिले में कपड़े धोने कि लॉन्ड्री से 5 करोड़ रुपए के करीब कैश जब्त किया है साथ इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना मंगलवार को हुई थी, जब पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया और नकदी को जब्त किया.<br /><br />कारवाई की दौरान सबसे पहले पहले 8 आरोपियों को हथकड़ियां पहनाई गई, जबकि कुछ दिन पहले को दो और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जानकारी देते हुए भंडारा जिले के एसपी नूरुल हसन ने एबीपी न्यूज को बताया कि यह नकदी एक कॉरपोरेट बैंक की तुमसर शाखा से लाई गई थी, इस रकम को राज्य स्तरीय गिरोह द्वारा धोखाधड़ी से निकाला गया था. बैंक अधिकारियों, विशेष रूप से शाखा प्रबंधक गौरीशंकर धोकचंद्र और संचालन प्रमुख विशाल ठाकुर पर आरोप है कि वे मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे.<br /><br /><strong>धोखाधड़ी में बैंक कर्मचारियों की भी थी भूमिका</strong><br />आरोपियों ने आम जनता का पैसा निकालकर इसे धोबी के पास लॉन्ड्री में जमा करवा रहे थे, इसके बाद इन पैसों को राज्य से बाहर के गिरोह को सौंपा जाना था। पुलिस के मुताबिक, यह नकदी एक इंटर स्टेट मनी लॉन्ड्रिंग स्कीम का हिस्सा थी, जिसके तहत छत्तीसगढ़ और गोंदिया में पैसे दोगुना करने का काम किया जा रहा था, जनता के पैसों को डबल करने का लालच देता था, और इस धोखाधड़ी में बैंक कर्मचारियों की भी भूमिका थी.<br /><br /><strong>अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई</strong><br />आरोपी बैंक अधिकारियों ने इस पैसे को लॉन्ड्री में रखा, जहां से इसे अन्य ठिकानों पर भेजा जाना था. संगठित अपराध के इस मामले की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी दे दी गई है. इन एजेंसियों ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है, जिससे मामला और भी जटिल हो सकता है. भंडारा पुलिस ने मामले के खुलासे के बाद कहा कि इन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="महाराष्ट्र में BJP से हाथ मिलाएंगे राज ठाकरे? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की मुलाकात, क्या हैं मायने" href="https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-cm-devendra-fadnavis-meets-raj-thackeray-will-mns-alliance-with-bjp-bmc-election-2881099" target="_self">महाराष्ट्र में BJP से हाथ मिलाएंगे राज ठाकरे? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की मुलाकात, क्या हैं मायने</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *