‘मन की बात’ की तर्ज पर ‘किसान की बात’,
Budhni Assembly Constituency: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के रेहटी पहुंचे. रेहटी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री ने 68 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. इस दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि जिस तरह पीएम मोदी के मन की बात का कार्यक्रम रेडियो पर आता है, ठीक उसी तरह किसानों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने का दायित्व सौंपा है, जिसमें पूरी लगन के साथ पूरा करूंगा, ताकि ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल सके.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तर्ज पर महीने में एक बार किसान चौपाल का प्रसारण टीवी, रेडियो पर किया जाएगा।
– माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/v3XBxcHPwD
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 17, 2024
109 किस्मों के बीच तैयार
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए नई किस्मों के 109 प्रजातियों के बीज तैयार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि धान की एक ऐसी किस्म विकसित की जा रही है, जिसे रोपना नहीं पड़ता बल्कि गेहूं की तरह बुवाई होती है, इसमें 30 प्रतिशत कम पानी की आवश्यकता होगी और उत्पादन अधिक होगा.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम रेडियो पर आता है उसी प्रकार कृषि चौपाल कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसमें महीने में एक बार रेडियो एवं टीवी पर कृषि से संबंधित प्रश्नों के उत्तर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दिए जाएंगे.
बहनों को लखपति बनाना है
उन्होंने कहा कि सभी बहनों को लखपति बहना बनाना है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना भी चलाई जा रही है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि स्व.सहायता समूहों के माध्यम से बहनों की आमदानी बढ़ाकर उन्हें मजबूर बहना नहीं, बल्कि मजबूत बहना बनाना है.
उन्होंने कहा सरकार द्वारा जनकल्याण के उद्देश्य से अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है, इन योजनाओं को आगे भी चलाया जाएगा. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने बहनों से राखी बंधवाई एवं बहनों से संवाद भी किया.
ये भी पढ़ें: दो महिला चोरों ने मुंह से ब्लेड निकाल कर दिखाई हाथों की सफाई, सोने की दुकान से ले गईं महंगा हार