भोपाल में सड़क हादसे के बाद गुस्साई भीड़, महिला थाना प्रभारी को जड़ा थप्पड़
<p style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला थाना प्रभारी पर एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया. इससे हड़कंप मच गया. दरअसल मामला सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति ने महिला थाना प्रभारी को थप्पड़ मार दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">बीती रात टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव में एक हादसा हुआ था. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. गुस्साए परिजन और ग्रामीण हादसे के विरोध में चक्काजाम कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने महिला थाना प्रभारी से अपनी बात बताई. गुस्से में लाल महिला थाना प्रभारी ने युवक के गाल पर तमाचा जड़ दिया. </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">मोहन यादव जी <a href="https://twitter.com/CMMadhyaPradesh?ref_src=twsrc%5Etfw">@CMMadhyaPradesh</a> जब आपके राज में एक महिला टीआई सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जानता और महिलाओं की आबरू कैसे सुरक्षित रहेगी ?<br />यह घटना टीकमगढ़ ज़िले में बड़गाँव थाना प्रभारी के साथ घटित हुई है जो की एक महिला है।कोई भी महिला पहले महिला है फिर वो अधिकारी है।<br />मोहनजी आपके… <a href="https://t.co/on6yD4mrSe">pic.twitter.com/on6yD4mrSe</a></p>
— awanish singh bundela (@awanish_INC) <a href="https://twitter.com/awanish_INC/status/1858478671088034115?ref_src=twsrc%5Etfw">November 18, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">बदले में भीड़ ने थाना प्रभारी के साथ की धक्का-मुक्की और एक व्यक्ति ने थाना प्रभारी को भी थप्पड़ लगा दिया. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश बुंदेला ने एक्स पर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना. उन्होंने एक्स पर लिखा अब तो प्रदेश में पुलिस भी नहीं सुरक्षित.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/madhya-pradesh-indore-job-fair-on-november-20-reputed-companies-will-participate-ann-2825741">इंदौर में युवाओं को नौकरी का मौका, 20 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, इतने पदों पर होगी भर्ती</a></strong></p>
Source link