भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पिता को बेगूसराय कोर्ट ने भेजा समन, पेश होने का आदेश, जानें वजह
<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar News:</strong> भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और उनके पिता विपिन सिंह के खिलाफ बेगूसराय कोर्ट ने समन जारी किया है. दरअसल, पूरा मामला समस्तीपुर के एक कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है. जिसको लेकर आयोजक ने अक्षरा सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. भोजपुरी एक्ट्रेस और उनके पिता विपिन सिंह को बेगूसराय की एक अदालत ने उपस्थित होने का आदेश दिया है. जस्टिस ओम प्रकाश, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ने यह आदेश शनिवार को पारित किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला?</strong><br />बेगूसराय के लोक गायक शिवेश मिश्रा ने 2023 में एक परिवाद पत्र दाखिल किया था. जिसपर न्यायाधीश ओम प्रकाश ने संज्ञान लिया है. दायर मुकदमे के अनुसार, शिवेश मिश्रा ने समस्तीपुर जिला के सिंघिया में दुर्गा पूजा समिति, लगमा के लिए अक्षरा सिंह को कार्यक्रम करने के लिए 5 लाख 51 हजार रुपये दिए थे.</p>
<p style="text-align: justify;">24 अक्टूबर 2023 को कार्यक्रम में अक्षरा सिंह सिंघिया आई. रात 12 बजे के करीब वे मंच पर पहुंची. इस दौरान साढ़े 12 बजे के करीब कुछ दर्शकों ने उनपर रुपये फेंके. इससे वे इतना गुस्सा हो गई कि माइक पटकते हुए मंच से उतर गई और कार्यक्रम करने से इनकार कर दिया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ आधे घंटे में कार्यक्रम से चली गई थी अक्षरा सिंह</strong><br />अक्षरा सिंह को कार्यक्रम में 3 घंटे के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे सिर्फ आधे घंटे में वहां से चली गई. जिससे आयोजक को काफी नुकसान हुआ. कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा पूजा समिति की ओर से करवाया गया था. कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए 5 लाख रुपये एडवांस में अक्षरा सिंह के पिता के खाते में ट्रांसफर किए गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;">कार्यक्रम के आयोजकों का कहना था कि अगर दर्शकों ने स्टेज पर नोट फेंक दिए तो इसमें उनकी क्या गलती है. लेकिन अक्षरा सिंह ने कुछ सुना नहीं और वहां से चली गई. इसी को लेकर शिवेश मिश्रा ने बेगूसराय न्यायालय में अक्षरा सिंह और उनके पिता विपिन सिंह के खिलाफ परिवार पत्र दर्ज कराया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="महागठबंधन की दूसरी बैठक से पहले बक्सर में जनसभा को संबोधित करेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, क्या हैं मायने?" href="https://www.abplive.com/states/bihar/mallikarjun-kharge-will-address-public-meeting-in-buxar-today-before-second-mahagathbandhan-meeting-2928500" target="_blank" rel="noopener">महागठबंधन की दूसरी बैठक से पहले बक्सर में जनसभा को संबोधित करेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, क्या हैं मायने?</a></strong></p>
Source link