Sports

भारी बारिश से थमी मुंबई, घरों में घुसा पानी, रेल की प‍टरियां भी डूबी



मुंबई:

महाराष्‍ट्र के ठाणे और पालघर में कल हुई तेज बारिश के बाद अब मुंबई में भी बारिश हो रही है. रात भर हुई बारिश मुंबई में किंग सर्कल, अंधेरी सब-वे जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया है. भारी बारिश के कारण अंधेरी सब-वे बंद करना पड़ा है. वहीं, ठाणे में भी भारी बारिश की वजह से भांडुप में रेल ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है. मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव की स्तिथि बनी हुई है. सभी स्‍कूल-कॉलेजों में पहले सत्र में छुट्टी कर दी गई है. 

Mumbai Rain LIVE Updates…

Update, 9:25 AM- शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश की सूचना के बाद, शहर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर जलभराव की आशंका को देखते हुए, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने अपनी टीमों को तैनात किया है. मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के दौरान मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. टीमों को ठाणे, वसई (पालघर), महाड (रायगढ़), चिपलून (रत्नागिरी), कोल्हापुर, सांगली, सतारा घाटकोपर, कुर्ला और सिंधुदुर्ग में तैनात किया गया है. एनडीआरएफ ने कहा कि उसने अंधेरी में तीन नियमित टीमें और नागपुर में एक टीम तैनात की हैं. यह कार्रवाई “किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और किसी भी बाढ़ जैसी स्थिति के मामले में उचित प्रतिक्रिया देने” के लिए की गई.

Update, 9:15 AM- भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में अगले 3 घंटों के दौरान हल्‍की बारिश हो सकती है. इससे निचले इलाकों में पानी भरने और आम लोगों की परेशानियां बढ़ने के आसार हैं. 

Update, 8:59 AM- बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि मुंबई में आज सुबह 1 बजे से 7 बजे तक यानि कुल छह घंटे में विभिन्न स्थानों पर 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. कुछ निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण यातायात बाधित हुआ है.

Update, 9:05 AM- बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि मुंबई में आज सुबह 1 बजे से 7 बजे तक यानि कुल छह घंटे में विभिन्न स्थानों पर 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. कुछ निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण यातायात बाधित हुआ है.

Update, 8:30 AM- तेज़ बरसात के चलते मुम्बई की लोकल सेवा भी लड़खड़ाई. खास कर सेंट्रल लाइन की ट्रेनें काफी देरी से चल रही है. रेलवे ट्रैक पर पानी भरा हुआ है. तस्वीर भांडुप इलाके के रेलवे ट्रैक की है.

Latest and Breaking News on NDTV

Update, 8:30 AM- मुंबई के वडाला और GTB स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया. मुंबई में आज सुबह 1 बजे से 7 बजे तक 300 मिमी से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है. आज भी शहर में और अधिक बारिश होने की संभावना है.

Update, 8:21 AM- महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ रही है. वीडियो विले पार्ले ईस्ट से है.

Update, 8:11 AM- मुंबई और आस पास के इलाक़े को में देर रात से हो रही बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में पानी भरा, दादर, माटुंगा किंग्स सर्कल चेम्बूर जैसे इलाकों में पानी भरा है. मुंबई की लाइफ़लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है. भांडुप स्टेशन के पास पटरी पर पानी आने से कुछ देर के लिए मुम्बई से ठाणे के बीच की लोकल सेवा प्रभावित रही. हालाँकि फ़िलहाल धीमी गति से इसे शुरू कर दिया गया है.

मुंबई में रात 1- सुबह 7 बजे तक 300 MM बारिश छह घंटों में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़, आज भी तेज बारिश का अंदाज़ा है. इस बीच BMC ने बारिश के चलते बच्चों के स्कूल को छुट्टी देने का ऐलान किया है. मुंबई में फ़िलहाल बारिश थमी हुई है.

मौसम विभाग की मानें तो आज हाई टाइड का वक्त दोपहर 1.57 पर है. इस दौरान समुद्र में 4.4 मीटर की लहर उठने का अनुमान है. ये बारिश अगर तब तक जारी रही, तो मुसीबत बढ़ सकती है. इससे पहले रविवार को ठाणे जिले में कसारा और टिटवाला स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं भारी बारिश और एक पेड़ गिरने के कारण बाधित हो गईं.

Latest and Breaking News on NDTV

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे भारी बारिश के कारण आटगांव और तानशेट स्टेशन के बीच पटरियों पर मिट्टी आ गई और वाशिंद स्टेशन के पास एक पेड़ गिरने से पटरियां अवरुद्ध हो गईं, जिससे कल्याण-कसारा मार्ग पर रेल यातायात अवरूद्ध हो गया. मध्य रेलवे (सीआर) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कसारा और टिटवाला के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं.”

यह भी देखें:





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *