ब्याज दरों पर RBI के फैसले से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़का
Stock Market Updates: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में आज गिरावट दर्ज की गई है.
नई दिल्ली:
Stock Market Today: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों पर आगामी फैसले को लेकर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 8 अगस्त को सपाट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 47.52 अंक (0.060%) गिरकर 79,420.49 पर और निफ्टी 48.95 अंक (0.20%) लुढ़ककर 24,248.55 पर खुला है.
9:18 बजे के करीब सेंसेक्स 198.90 अंक (0.25%) गिरकर 79,269.11 पर और निफ्टी 69.65 अंक (0.29%) लुढ़ककर 24,227.85 पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 325.97 अंक गिरकर 79, 142.04 अंक पर और निफ्टी 99.1 अंक फिसलकर 24,198.40 अंक पर पहुंच गए. निवेशक आरबीआई के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर आर्थिक मंदी की आशंका भी बाजार को प्रभावित कर रही है.