बॉलीवुड में कंटेंट ही है असली किंग, एकता कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के टीजर ने किया साबित
नई दिल्ली:
बॉलीवुड में कहानी कहने का तरीका हमेशा बदलता रहता है. आजकल, किसी भी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए कंटेंट दूसरे एलिमेंट्स से भी कहीं ज्यादा एक अहम फैक्टर बन गया है. आज के दौर में फिल्में सिर्फ लीड एक्टर के भरोसे नहीं रहतीं, चाहे वो सुपरस्टार ही क्यों न हों. सबसे ज्यादा मायने रखता है फिल्म का कंटेंट. साल 2024 में यह बदलाव साफ तौर पर नजर आएगा. क्रू और स्त्री 2 जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया है और द बकिंघम मर्डर्स का टीजर भी काफी कैची लग रहा है, ऐसा लग रहा है कि यह भी सफलता की ऊंचाइयों को छुएगी.
बॉलीवुड अब मजबूत कंटेंट के साथ आगे बढ़ रहा है. दर्शक अब सिर्फ स्टार्स और उनके चार्म को देखने के लिए थिएटर में नहीं जा रहे हैं. अगर कहानी दमदार है, तो लोग फिल्म देख रहे हैं, चाहे लीड रोल में एक्टर पुरुष हो या महिला. किसी भी फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को थिएटर तक लाने में अहम भूमिका निभाता है. कंटेंट बॉक्स ऑफिस का किंग बन गया है. लोग अब फिल्म को सिर्फ लीड एक्टर्स के लिए नहीं, बल्कि उसकी कहानी के लिए देखना पसंद कर रहे हैं. यह ध्यान में रखना ज़रूरी है कि कंटेंट का मतलब कहानी में लीड किरदार की भूमिका से है.
इस ट्रेंड की सफलता क्रू और स्त्री 2 जैसी फिल्मों के साथ साफ देखी जा सकती है. दोनों फिल्मों ने अपने मजबूत कंटेंट की वजह से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुछ बड़ी फिल्मों से भी बेहतर परफॉर्म किया है. दर्शक ऐसी कहानियों की ओर खीचाव महसूस करते हैं, जो दिलचस्प और मनोरंजक होती हैं. द बकिंघम मर्डर्स का टीजर भी इसी ट्रेंड को दिखाता है. एक मिस्ट्री थ्रिलर के रूप में, यह प्रॉमिसिंग, एंगेजिंग और ग्रिपिंग लग रही है.
ये भी पढ़ें: करीना कपूर खान की द बकिंघम मर्डर्स की फिल्म का टीजर रिलीज, हत्या की गुत्थी सुलझाती आएंगी नजर
इस तरह से साफ है कि फिल्में अब सिर्फ स्टार पावर के बारे में नहीं रह गई हैं. आज, दर्शक अच्छे कंटेंट चाहते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड अब किसी ख़ास स्टार पर निर्भर रहने के बजाय मज़बूत कहानियां बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.