बैलेट में बुलेट और EVM में सुपरसॉनिक रफ्तार, दिल्ली-मिल्कीपुर-इरोड रिजल्ट के पहले घंटे की कहानी
Delhi Election Result: सुबह 8 बजे जैसे ही बैलेट पेपर की गिनती शुरू होते ही बीजेपी ने बुलेट की रफ्तार से आंकड़ों में रफ्तार दिखाई और आम आदमी पार्टी पर बढ़त बना ली. इसके बाद जैसे ही ईवीएम खुली, बीजेपी की ये रफ्तार सुपरसॉनिक मिसाइल जैसी दिखाई और उसने रुझानों में बहुमत का आंकडा पार कर लिया. कुछ ऐसा ही हाल यूपी की मिल्कीपुर सीट पर दिखाई दिया. शुरुआती रुझानों में लगातार बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान लगातार समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद पर बढ़त बनाए हुए हैं.
दिल्ली में शुरुआती आधे घंटे में रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया, जबकि आम आदमी पार्टी 22-30 सीटों के बीच रही. इसके अलावा कांग्रेस भी एक सीट पर लीड कर रही थी, लेकिन जैसे-जैसे ईवीएम खुलती गई बीजेपी आगे बढ़ती गई और एक घंटे के अंदर बीजेपी को रुझानों में बहुमत मिल गया. इस बीच एक समय ऐसा भी आया कि बीजेपी को पछाड़कर आम आदमी पार्टी को बहुमत भी मिला, लेकिन कुछ ही देर में फिर से 36 सीटों से नीचे आ गई.
मिल्कीपुर में 5 फरवरी को हुई थी वोटिंग
मिल्कीपुर में दिल्ली के साथ ही 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी. यहां कुल 3.70 लाख वोटर हैं, जिनमें से करीब 65 फीसदी ने वोट डाला था, जोकि पिछले चुनाव से ज्यादा है. 2022 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर वोटिंग प्रतिशत 60.23 था. इस सीट पर जहां सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है, वहीं बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है. इसके अलावा मिल्कीपुर में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है.
इरोड में DMK कैंडिडेट आगे
वहीं अगर तमिलनाडु की इरोड सीट की बात करें तो शुरुआती रुझान में इस सीट पर डीएमके प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. डीएमके प्रत्याशी वीसी चंद्रिकाकुमार आगे चल रहे हैं. इरोड सीट पर कुल 46 उम्मीदवार हैं. इनमें मुख्य मुकाबला नाम तमिलियर कच्छ एमके सीतालक्ष्मी और डीएमके प्रत्याशी के बीच है.