Fashion

बीजेपी नेता ने की जैन समाज की रावण और मुस्लिम समुदाय से तुलना, पार्टी ने लिया बड़ा एक्शन


मध्य प्रदेश के जबलपुर में जैन समाज की रावण से तुलना करने वाले नेता पर कार्रवाई करते हुए बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष और पूर्व मंडल अध्यक्ष को पार्टी से निकाल दिया है. जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. आचार्य विद्यासागर मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र राजपूत को पार्टी से निष्कासित कर बाहर का रास्ता दिखाया गया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने देर रात आदेश जारी किए. ऑडियो वायरल होने के बाद जैन समाज ने जमकर विरोध किया था. दोषियों पर कार्रवाई को लेकर थाने का घेराव भी किया था. 

मामला बीते 16 मार्च का है, जबलपुर में एक वायरल ऑडियो को लेकर बवाल मच गया था. इस ऑडियो में कथित तौर पर बीजेपी की एक नेत्री और पार्टी के ही एक नेता आपस मे बात कर रहे हैं, जिसमें जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी की गई. ऑडियो में जैन समाज की तुलना मुस्लिम समाज और रावण से तक कर दी गई. हालांकि, एबीपी न्यूज़ इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

आरोप लगाया जा रहा है कि ये ऑडियो बीजेपी की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और पार्टी के उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक अभिलाष पांडे के विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राजपूत के बीच हुई बातचीत का है. इधर मंगलवार की देर रात जैसे ही ये ऑडियो वायरल हुआ वैसे ही आधी रात को जैन समाज का आक्रोश फुट पड़ा.

जैन पंचायत सभा के बैनर तले सैकड़ों जैन धर्मावलंबी देर रात ही सड़कों पर उतर गए. जैन समाज के लोगों ने मामले पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस थाने का घेराव कर दिया. जैन समाज के लोगों ने यहां थाने के बाहर से लेकर भीतर तक धरना दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया.

जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाश जैन ने इसे बीजेपी नेताओं की बातचीत का ऑडियो बताया और मामले में तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. इधर हंगामा बढ़ने पर पुलिस के आला अधिकारी भी कोतवाली थाने पहुंच गए. जैन समाज के आक्रोश और उनकी मांग को देखते हुए कोतवाली थाने में इस मामले पर एक FIR दर्ज कर ली गई.

कोतवाली पहुंचे एडीशनल एसपी आनंद कलादगी ने जैन समाज से शांति बनाए रखने की अपील की और उन्हें मामले में वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. ऐसे में देर रात थाने का ये घेराव खत्म तो हो गया, लेकिन जैन पंचायत सभा ने जल्द गिरफ्तारियां न होने पर फिर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे दी है.

वही एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी मामले में बीजेपी नेता शैलेंद्र राजपूत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *