बहराइच में हिंसा NDTV LIVE: हिंसा के बाद भारी तनाव, बेकाबू भीड़ ने दुकानों और वाहनों में लगाई आग, पुलिस पर फेंके गए पत्थर
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद हालात काबू करने के लिए टियर गैस छोड़ी गई. महाराजगंज के पास राजी चौराहे पर जमकर आगजनी हुई है. आलम ये है कि ग्रामीम लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतर आए हैं. इन तनावभरे माहौल में पुलिस लोगों से संयम बरतने की अपील कर रही है. महाराजगंज में विसर्जन के जुलूस में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इस वक्त जो 30 लोग हिरासत में लिए गए हैं, फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है.
6 पुलिसकर्मी भी निलंबित
इस मामले में 6 पुलिसकर्मी भी निलंबित कर दिए गए हैं. कुछ लड़कों ने आज दुकानों में आग लगा दी, जिसके बाद स्थिति और भयावह नजर आई. आज हुई आगजनी से इलाके में डर का माहौल है. दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. सीएम योगी भी इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं. एनडीटीवी के रिपोर्टर रणवीर ने आंखों देखा हाल बयां करते हुए बताया कि गाड़ी जल रही है, महाराजगंज के बाजार में आज फिर तोड़फोड़ हुई है.
दुकानों में तोड़फोड़, गाड़ियों में आगजनी
हिंसक लोग गाड़ियों और दुकानों में आग लगा रहे हैं. इसके साथ ही तोड़फोड़ की जा रही है. हालांकि पुलिस स्थिति को संभालने में लगी है. जैसे ही बाजार में घुसते हैं, वहां दुकानों में तोड़फोड़ नजर आ रही है. गाड़ी में आग की लपटे दहक रही है. सैलून की कुर्सियां भी तोड़ी गई है. जल रही गाड़ी से ब्लास्ट की आवाज किसी को भी डरा देगी. स्थानीय लोग हाथों में हथियार लिए हुए हैं और वो प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरे इलाके में अघोषित कर्फ्यू लगा है. इलाके में पुलिस और पीएसी भी तैनात है.
इलाके में कैसे पसरा तनाव
कल जिस रास्ते से दुर्गा प्रतिमा जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में झंडा लगाने और डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ. जो बढ़ता चला गया, इस दौरान पथराव हुआ और फायरिंग भी हुई. इस हंगामे में एक शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया. फिर इलाके में जमकर तोड़फोड़ हुई, बाइकों को तोड़ दिया गया. रास्ते में तोड़ी गई बाइक के पार्टस बिखेर हुए हैं. हालात इतने भयावह बन गए कि पूरी रात पुलिसवाले मौजूद रहे, जिसके बाद से शुरू हुआ अघोषित कर्फ्यू अभी तक जारी है.
इस इलाके में पहले भी छोटी-छोटी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन ऐसा तनाव यहां पहले कभी नहीं पसरा. अब वीडियो क्लिप के आधार पर लोगों की पहचान कर कार्रवाई हो रही है. एनडीटीवी रिपोर्ट रणवीर सिंह के सामने ही लोगों ने ना सिर्फ दुकानों को तोड़ा बल्कि उनमें लूटपाट भी की. लोगों ने दुकानों के बोर्ड तक फाड़ डाले, फिर ऑटो को तोड़ा इसके बाद वहां खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
पुलिस को चुनौती दे रही भीड़
हाथ में लाठी-डंडे लिए भीड़ मानने को राजी नहीं है, भीड़ पुलिस को भी चुनौती दे रही है. घबराएं हुए लोग अपनी छतों पर खड़े हुए पूरे इलाके के माहौल को देख रहे हैं. अभी भी आगजनी का दौर जारी है, जिन लोगों को रोका गया वो जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. भीड़ कितनी बेकाबू है इसका अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि एनडीटीवी की टीम को भी वो डंडे दिखा रहे हैं.