‘प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं, हालांकि…’, वायनाड से लड़ने पर BJP नेता अजय आलोक क्या बोले?
Ajay Alok Reaction On Priyanka Gandhi: भारतीय जनता पार्टी के नेता अजय आलोक ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं, हालांकि उनके लिए वायनाड से चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा. अगर प्रियंका गांधी गलती से जीत भी गईं तो 10वीं संसद काफी दिलचस्प होने वाली है. लोकसभा में भाई-बहन के बीच ‘ज्यादा नाकारा कौन है’ इस पर प्रतिस्पर्धा होगी. ये समस्या कांग्रेस पार्टी की है, बीजेपी की नहीं.”
अजय आलोक ने आगे कहा कि राहुल गांधी वायनाड भाग खड़े हुए हैं. अब प्रियंका गांधी वायनाड संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. वहां से चुनाव लड़ना प्रियंका के लिए आसान नहीं होगा. बीजेपी भी उपचुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी. कम्युनिस्ट पार्टी वाले भी अपना प्रत्याशी उतारेंगे. वायनाड का उपचुनाव रोमांचक होगा.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, “…प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं, हालांकि उनके लिए वायनाड से चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा… अगर वे(प्रियंका गांधी) गलती से जीत भी गईं तो संसद काफी दिलचस्प होने वाली है… लोकसभा में… pic.twitter.com/GRayf2LcET
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
चुनाव लड़वाने के पीछे इंटेंशन क्या है?
प्रियंका गांधी को वहां से चुनाव किस इंटेंशन से लड़ावाया जा रहा है, यह देखने वाली बात होगी. अगर वह चुनाव जीत गईं भी न तो आपस में कांग्रेस ने नेतृत्व को लेकर टकराव होगा, जो काफी महत्वपूर्ण होगा.