पीएम मोदी बोले- भारत जल्द बनेगा 5 ट्रीलियन डॉलर वाला अर्थव्यवस्था
BRICS Business Forum: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है. जल्द ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है, 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं.
पीएम मोदी ने बताया कि ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल ने दस सालों में हमारे आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा, ” 2009 में जब ब्रिक्स की पहली समिट आयोजित हुई तो विश्व एक बड़े आर्थिक संकट से बाहर आ रहा है. इस दौरान ब्रिक्स वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए आशी के किरण के रूप में उभरा था.”
उन्होंने कहा, ”कोविड महामारी, तनावों और विवादों के बीच विश्व आर्थिक चुनौतियों से गुजर रहा है. ऐसे समय में ब्रिक्स देशों की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल पुथल के बाद भी भारत आज दुनिया की सबसे बड़ी मेजर अर्थव्यवस्था है. हम जल्द ही 5 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था का देश हो जाएगा.”