Sports

पापुआ न्यू गिनी में 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की भी चेतावनी



Papua New Guinea Earthquake:  पापुआ न्‍यू गिनी में शनिवार सुबह शक्तिशाली भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्‍टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.9 आंकी गई है. भूकंप आने के बाद स्‍थानीय लोग दहशत में आ गए. भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 6:04 बजे आया और इसका केंद्र निकटतम प्रमुख शहर किम्बे से करीब 194 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था. भूकंप के बाद सुनामी की भी चेतावनी जारी की गई है. साथ ही इस भूकंप के बाद दो और झटके महसूस किए गए, जो अपेक्षाकृत हल्‍के थे. 

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, पापुआ न्‍यू गिनी के न्‍यू ब्रिटेन द्वीप पर शनिवार सुबह 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. इसके बाद 5.1 और 5.3 की तीव्रता वाले दो छोटे भूकंप उसी समुद्री क्षेत्र के पास रिकॉर्ड किए गए. 

जमीन से 10 किमी नीचे था केंद्र

यूएस पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर के मुताबिक, इस भूकंप की गहराई का केंद्र जमीन की सतह से 10 किमी नीचे दर्ज किया गया. इसके कारण सुनामी आने और एक से तीन मीटर ऊंची लहरे उठने का अनुमान है. इसके साथ ही पड़ोसी प्रशांत देश सोलोमन द्वीप के कुछ हिस्सों में 0.3 मीटर से कम की छोटी लहरों का भी पूर्वानुमान है. 

USGS के अनुसार, करीब 30 मिनट बाद लगभग उसी स्थान पर 5.3 तीव्रता का अपेक्षाकृत एक छोटा भूकंप रिकॉर्ड किया गया. 

क्‍या बोले प्रत्‍यक्षदर्शी?

किम्बे के लियामो रीफ रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट मैरोलिन सिमबिकेन ने कहा कि अब तक उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने यहां भूकंप महसूस किया है, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. यहां कुछ भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है और लोगों को निकालने की भी जरूरत नहीं पड़ी. 

वालिंडी प्लांटेशन रिसॉर्ट की कर्मचारी बारबरा एबिलो ने कहा कि उन्हें “हल्का झटका” महसूस हुआ. 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *